{"_id":"66f2772f6677aa523a092090","slug":"thugs-made-transaction-worth-rs-11-crore-by-creating-fake-firm-on-pan-card-in-ghaziabad-2024-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: ठगों ने एक व्यक्ति के पैन कार्ड पर बनाई फर्जी फर्म, 11 करोड़ का किया लेनदेन; ऐसे हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: ठगों ने एक व्यक्ति के पैन कार्ड पर बनाई फर्जी फर्म, 11 करोड़ का किया लेनदेन; ऐसे हुआ खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, इंदिरापुरम (गाजियाबाद)
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 24 Sep 2024 02:00 PM IST
सार
ठगों ने एक व्यक्ति के पैन कार्ड के माध्यम से फर्जी फर्म बना ली। इस फर्म के माध्यम से 11 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पीड़ित ने मामला की शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
ठगी
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
इंदिरापुरम के ज्ञान खंड एक में रहने वाले व्यक्ति के पैन कार्ड के माध्यम से ठगों द्वारा फर्जी फर्म बनाने का मामला सामने आया है। इस फर्म के माध्यम से 11 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
ज्ञान खंड-1 निवासी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह निर्माण विभाग में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने अपने सीए को फॉर्म 16 देकर टीडीएस फाइल करने को दिया था। सीए ने बताया कि अजय गुप्ता के नाम के पैन कार्ड का उल्लेख कर रोहिणी सेक्टर 11 में गुप्ता इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म खोलकर 11 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। इस फर्म के बारे में जीएसटी विभाग से पता किया, तब जानकारी सामने आई की फर्म के रजिस्ट्रेशन में ना तो पीड़ित का फोटो है, ना ही आधार कार्ड है, ना ही बैंक अकाउंट है, पीड़ित का पता भी नहीं है और ना ही उनके कोई हस्ताक्षर हैं। उनका उस फर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस फर्म के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस को शिकायत देकर सोमवार को गुप्ता एंटरप्राइजेज पर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जॉब ना होने के कारण उन्होंने शिवा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म बनाई थी। जिसका जीएसटी नंबर भी लिया था। लेकिन इस नई फर्म से उनका कोई लेन-देन नहीं है। पुलिस ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।