{"_id":"5c1b6f40bdec2256b421e9c8","slug":"train-18-vandalise-by-stone-pelters-during-trial-run-from-delhi-to-agra","type":"story","status":"publish","title_hn":"फाइनल ट्रायल रन के दौरान ट्रेन-18 पर हुआ पथराव, टूटा खिड़की का कांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फाइनल ट्रायल रन के दौरान ट्रेन-18 पर हुआ पथराव, टूटा खिड़की का कांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वैभव कुमार कुमार
Updated Thu, 20 Dec 2018 04:00 PM IST
विज्ञापन
ट्रेन 18 की खिड़की का कांच टूटा
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
अपने फाइनल ट्रायल के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट स्टेशन के लिए गुरुवार सुबह निकली ट्रेन-18 पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव करने से ट्रेन के शीशे भी टूट गए।
खबर है कि ट्रेन-18 दिल्ली से आगरा के लिए दोपहर 12.15 बजे सफदरजंग से रवाना हुई थी। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की अधिकतम स्पीड 181 किलोमीटर प्रति घंटे रही। शुरुआती गति इसकी 180 किलोमीटर प्रति घंटे रही। एक अधिकारिक ट्वीट के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने इसी दौरान ट्रेन-18 पर पथराव कर दिया।
पथराव के बाद ट्रेन पर पत्थर लगा जिससे उसकी खिड़की का कांच टूट गया। अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई और उम्मीद की है कि आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि इस ट्रेन का निर्माण 100 करोड़ की लागत से आइसीएफ चेन्नई में हुआ है। यह हाल में भारत में चलने वाली सबसे तेज गति की ट्रेन है। ट्रेन में दो खास डिब्बे होंगे जिसमें 52-52 सीटें होंगी और बाकियों में 78 सीटें।
ट्रेन 18 में यात्रियों के लिए वाईफाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली (इसके माध्यम से यात्री ड्राइवर से बात करे सकेंगे), मॉड्यूलर बायो वॉक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट और तापमान नियंत्रण प्रणाली दी गई है।
Trending Videos
खबर है कि ट्रेन-18 दिल्ली से आगरा के लिए दोपहर 12.15 बजे सफदरजंग से रवाना हुई थी। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की अधिकतम स्पीड 181 किलोमीटर प्रति घंटे रही। शुरुआती गति इसकी 180 किलोमीटर प्रति घंटे रही। एक अधिकारिक ट्वीट के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने इसी दौरान ट्रेन-18 पर पथराव कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पथराव के बाद ट्रेन पर पत्थर लगा जिससे उसकी खिड़की का कांच टूट गया। अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई और उम्मीद की है कि आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि इस ट्रेन का निर्माण 100 करोड़ की लागत से आइसीएफ चेन्नई में हुआ है। यह हाल में भारत में चलने वाली सबसे तेज गति की ट्रेन है। ट्रेन में दो खास डिब्बे होंगे जिसमें 52-52 सीटें होंगी और बाकियों में 78 सीटें।
ट्रेन 18 में यात्रियों के लिए वाईफाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली (इसके माध्यम से यात्री ड्राइवर से बात करे सकेंगे), मॉड्यूलर बायो वॉक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट और तापमान नियंत्रण प्रणाली दी गई है।