{"_id":"5edadea88ebc3e904914bad7","slug":"two-chargesheets-filed-in-the-murder-of-brothers-in-gokalpuri","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा: गोकलपुरी में भाइयों की हत्या के मामले में दो आरोप पत्र दायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा: गोकलपुरी में भाइयों की हत्या के मामले में दो आरोप पत्र दायर
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 06 Jun 2020 05:39 AM IST
विज्ञापन
chargesheet
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर- पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई हिंसा मामले में शुक्रवार को दो और आरोप पत्र दायर किए हैं। पुलिस ने गोकलपुरी इलाके में दो सगे भाइयों आकिल अहमद और मुशर्रफ की हत्या के मामले में 19 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
Trending Videos
महानगर दंडाधिकारी ऋचा परिहार के समक्ष पुलिस ने आरोप पत्र दायर किया। पुलिस ने कहा कि हिंसा के बाद 27 फरवरी को जौहरीपुर नाले से चार शव बरामद हुए थे। पुलिस ने गोकुलपुरी थाने में हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई। जांच में मृतकों की पहचान आमिर, हाशिम व मुस्तफाबाद निवासी आकिल अहमद (40) व भागीरथी विहार निवासी मुशर्रफ के रूप में हुई।
आमिर और हाशिम दोनों सगे भाई थे, इनकी हत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपपत्र दायर किया था। पुलिस ने आरोपपत्र में कहा कि आकिल अहमद कार मैकेनिक का काम करता था। 26 फरवरी कीर रात वह न्यू मुस्तफाबाद से घर जा रहा था।
भागीरथी विहार स्थित जल बोर्ड पुलिया के पास भीड़ ने उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या करने के बाद शव को जौहरीपुर नाले में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दूसरे आरोप पत्र में पुलिस ने कहा कि मुशर्रफ ऑटो चालक था। 25 फरवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे दंगाइयों ने उसके इलाके की बिजली काट दी थी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने उसके घर पर हमला कर दिया और घर से खींचकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को भी जौहरीपुर नाले में फेंक दिया।