{"_id":"68757153a220b4689e0e3dbf","slug":"two-spicejet-passengers-try-to-enter-cockpit-forcefully-offloaded-at-delhi-airport-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"SpiceJet: स्पाइसजेट के दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में की घुसने की कोशिश, विमान में हो गया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SpiceJet: स्पाइसजेट के दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में की घुसने की कोशिश, विमान में हो गया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 15 Jul 2025 02:36 AM IST
सार
स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9282, जिसे मुंबई जाना था। उसमें दो यात्रियों ने विमान के कॉकपिट में जबरन घुसने का प्रयास किया।
विज्ञापन
Spicejet
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
स्पाइसजेट के एक विमान में दो उपद्रवी यात्रियों ने विमान के कॉकपिट में सोमवार को जबरन घुसने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनों यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारकर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9282, जिसे मुंबई जाना था। उसमें दो यात्रियों ने कॉकपिट के पास जबरन जाने की कोशिश की और विमान की गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया। केबिन क्रू, साथी यात्रियों और कैप्टन के बार-बार अनुरोध के बावजूद, दोनों यात्रियों ने अपनी सीटों पर लौटने से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैप्टन ने विमान को वापस गेट पर लाने का निर्णय लिया। जिसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और बाद में उन्हें सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्लाइट को दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होना था, वह शाम सात बजकर 21 मिनट पर रवाना हुई।