{"_id":"69196d69bc8ee4ba5500d66a","slug":"two-youths-arrested-for-cheating-people-by-promising-them-profits-by-making-investments-in-the-stock-market-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: एमबीए डिग्री होल्डर, बीकॉम का छात्र ठगी करने में लगे थे, 50 लाख से ज्यादा का लगा चुके चूना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: एमबीए डिग्री होल्डर, बीकॉम का छात्र ठगी करने में लगे थे, 50 लाख से ज्यादा का लगा चुके चूना
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एमबीए होल्डर सुनील कुमार रेड्डी(44) और बीकॉम (तृतीय वर्ष) आयुष सेमवाल (21) ठगी करने में लगे थे। आरोपी 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं। ये शेयर बाजार में निवेश कराकर बड़ा मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी करते थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दोनों आरोपियों आयुष को नोएडा, उत्तरप्रदेश के सेक्टर-58 और सुनील आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि शेयर बाजार में निवेश के बहाने एक शिकायतकर्ता से 23,80,490 रुपये की ठगी की गई। आरोपी अनंतपुर, आंध्र प्रदेश निवासी और बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव सुनील कुमार रेड्डी ने निवेश सलाहकार बनकर पीड़ित को 15 आरटीजीएस/एनईएफटी लेनदेन के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित करा ली। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इन खातों को तुरंत फ्रीज करा दिया और पीड़ित के 5,00,000 रुपये रोक दिए। अपराध शाखा की साइबर सेल टीम ने आरोपी को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले में टाटा क्रोमा, लखनऊ में एक निजी कर्मचारी में काम करने वाला शिकायतकर्ता को ऑनलाइन 26,49,180 रुपये निवेश करा लिए। आरोपी ग्राम चौड़ा, सेक्टर-22, रघुनाथपुर, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश निवासी आयुष सेमवाल, जो एक कॉल सेंटर में वॉयस प्रोसेस असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है, ने नकली बैंक उपलब्ध कराए। पुलिस ने सभी को फ्रीज कर दिया गया था। पूछताछ में आयुष सेमवाल ने स्वीकार किया कि उसने लेनदेन राशि पर कमीशन पर अपने एक अन्य सहयोगी को कई खाते बेचे थे। आरोपी को 8 नवंबर को .11.2025 को उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-58 स्थित उसके कार्यस्थल से इंस्पेक्टर एसआई गुलशन कुमार व सिपाही आशीष की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।