सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Two youths were beaten after being held hostage, one died

Delhi Crime: रस्सी से बांधकर बेल्ट और घूंसों से हमला किया, दो युवकों को दो दिनों तक पीटा, एक की हुई मौत

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 15 Nov 2025 07:40 AM IST
सार

युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। उनपर रस्सी से बांधकर बेल्ट और घूंसों से हमला किया। आरोपी ने उनकी दो दिनों तक पीटाई की। जिससे एक युवक की हालत खराब हो गई और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विज्ञापन
Two youths were beaten after being held hostage, one died
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर पश्चिम जिले के सुभाष प्लेस इलाके में दो युवकों को कमरे में बंद कर दो दिनों तक पीटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जान बचाकर भाग निकला। थाना सुभाष प्लेस पुलिस ने हत्या के इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी मकान मालिक इरशाद (31) को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos


आरोपी ने पिटाई के दौरान युवकों को रस्सी से बांधकर बेल्ट और घूंसों से हमला किया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी को शक था कि दोनों युवक उसके मोबाइक को हैक कर उसके पास कुछ दुर्लभ सिक्के थे जिसे चोरी कर लिया है। डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार मृतक तमन्ना और उसका साथी वीरेंद्र जेजे कॉलोनी, शकूरपुर के मकान में किराये पर रहते थे। आरोपी इरशाद ने दोनों को कमरे में बंद कर लगातार दो दिनों तक पिटाई की। इस दौरान बेल्ट, रस्सी और टर्मिन इंजेक्शन का उपयोग किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
युवक किसी तरह वहां से भाग निकले और अपने परिचित नाजिम के पास पहुंचे। तमन्ना को लगातार पेट दर्द और बेहोशी जैसे लक्षण आने लगे। उसे दो बार डॉक्टरों के पास ले जाया गया, लेकिन शनिवार को हालत और खराब हो गई। 9 नवंबर को वह नाजिम और एक परिचित महिला के साथ सुभाष प्लेस थाने पहुंचा और बताया कि मकान मालिक ने उसे बेरहमी से पीटा है। 

बयान के बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई जिसे भगवन महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में उसके पेट में भारी मात्रा में खून जमा और शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए। वारदात का दूसरा पीड़ित वीरेंद्र गंभीर रूप से घबराया हुआ था और पुलिस के पहुंचने से पहले ही बिहार स्थित अपने गांव बिजलपुरा (मधुबनी) चला गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed