{"_id":"656e5ac8ba099db8a0031553","slug":"umar-ansari-told-the-supreme-court-that-there-is-a-conspiracy-to-murder-his-father-mukhtar-ansari-in-jail-2023-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"SC से बोला मुख्तार का बेटा: 'जेल में पिता की जान को खतरा, जहां BJP की सरकार नहीं, उस राज्य की जेल में भेज दो'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SC से बोला मुख्तार का बेटा: 'जेल में पिता की जान को खतरा, जहां BJP की सरकार नहीं, उस राज्य की जेल में भेज दो'
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 05 Dec 2023 04:33 AM IST
सार
उमर अंसारी की याचिका में कहा गया है कि हत्या की कार्यप्रणाली ऐसी होगी कि किराये के हत्यारों को पुलिस किसी छोटे अपराध में गिरफ्तार कर बांदा जेल ले जाएगी जहां उनके पिता बंद हैं।
विज्ञापन
मुख्तार अंसारी
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पिता को किसी गैर भाजपा शासित राज्य की जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है। अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं।
Trending Videos
संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उमर अंसारी की ओर से दाखिल रिट याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की ओर से उत्पीड़न का निशाना बनाया गया है और उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि उनके पिता का जीवन गंभीर खतरे में है क्योंकि बांदा जेल में उनकी हत्या करने की साजिश चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्तार भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई अन्य मामलों में आरोपी हैं। याचिका में कहा गया है कि हत्या के आरोपी लोगों में से चार लोगों की पहले ही हत्या हो चुकी है, जो उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मिलीभगत का संकेत देता है।
उमर अंसारी की याचिका में कहा गया है कि हत्या की कार्यप्रणाली ऐसी होगी कि किराये के हत्यारों को पुलिस किसी छोटे अपराध में गिरफ्तार कर बांदा जेल ले जाएगी जहां उनके पिता बंद हैं। इससे उन्हें अपने पिता से निकटता मिलेगी। बेटे की याचिका में दावा किया गया है कि इन भाड़े के हत्यारों को जेल के अंदर हथियारों तक पहुंच प्रदान की जाएगी और सुरक्षा प्रणालियों में चूक के माध्यम से अंसारी पर हमला करने का अवसर दिया जाएगा, जिससे यह गैंग-वॉर की घटना जैसा लगेगा।
राजनीतिक लाभ की आशंका
उमर अंसारी का यह भी दावा है कि राजनीतिक लाभ के लिए उनकी योजना को 2024 के आम चुनाव से पहले और संभवतः दिसंबर 2023 के महीने में ही क्रियान्वित किए जाने की आशंका है।