Delhi Fire: पश्चिम दिल्ली की तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका
Delhi Fire News: दमकल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार तड़के नारायणा इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग से इमारत की ऊपरी मंजिलें ढह गई।
विस्तार
पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिलें ढह गईं। आग की इस घटना में एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
STORY | Fire breaks out in three-storey building in west Delhi, 1 feared trapped
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2025
One person is suspected to be trapped under debris after a fire broke out in a three-storey building, leading to the collapse of the second and third floors in west Delhi's Naraina early Tuesday, an… pic.twitter.com/cN9wbDnpPL
आग लगने की सूचना सुबह मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।