{"_id":"69253e1b25ba833bac089ef8","slug":"house-collapsed-in-jwala-nagar-vivek-vihar-in-shahdara-district-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में हादसा: शाहदरा में गिरा एक मकान, मलबे में दबे चार लोगों को निकाला बाहर; बचाव कार्य जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में हादसा: शाहदरा में गिरा एक मकान, मलबे में दबे चार लोगों को निकाला बाहर; बचाव कार्य जारी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:57 AM IST
सार
शाहदरा जिले के विवेक विहार स्थित ज्वाला नगर में एक मकान गिर गया है। फिलहाल मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया है। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
दमकल विभाग रेस्क्यू करते हुए
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शाहदरा जिले के विवेक विहार स्थित ज्वाला नगर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मकान ढह गया। इस दुखद घटना में फिलहाल मलबे से चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बचाव दल ने युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया। इन सभी को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Delhi | Search and rescue operations underway by the fire department and DDMA teams, with the help of locals, after part of a building collapses in Delhi's Jwala Nagar. pic.twitter.com/VmscZQnQ0B
— ANI (@ANI) November 25, 2025
पिछले महीने गिरा था दो मंजिला मकान
उत्तम नगर के हस्तसाल गांव में 10 अक्तूबर दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया था। मकान गिरते ही अफरातफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस, एनडीआरएफ और राहत से जुड़ीं अन्य एजेंसियों के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। घटना के कुछ देर में बचाव दल ने मलबे से मकान मालिक नीरज की पांच साल की बेटी और पत्नी को बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया था। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।
मृतका की पहचान 33 साल की पूनम के रूप में हुई थी। घायल बच्ची नव्या को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मकान जर्जर हालत में था। दमकल अधिकारी ने बताया था कि 10 अक्तूबर को दोपहर 3.10 बजे उत्तम नगर के हस्तसाल गांव में दो मंजिला मकान गिरने और उसमें कुछ लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था
मकान गिरने के बाद आसपास के लोग तुरंत भागकर वहां पहुंचे और मलबा हटाने के काम में जुट गए। थोड़ी ही देर में गली में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर घटनास्थल के पास घेराबंदी की। दमकल कर्मियों के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम, एंबुलेंस और सिविक एजेंसी की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम तुरंत मलबा हटाने में जुट गई।
दमकल विभाग के एडीओ संतोष ने बताया था कि दमकल विभाग की टीम ने कुछ देर बाद मलबे से पांच साल की बच्ची और एक महिला को बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।