सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Woman murder her mother-in-law Afreen had given her sleeping pills and tied her hands and feet in Delhi

सास का कत्ल: लाश संग छोटे बेटे की शादी के लिए आए कपड़े भी जलाए, नींद की गोलियां दे बहू ने बांध दिए थे हाथ-पैर

शुजात आलम, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 25 Nov 2025 10:55 AM IST
सार

दिल्ली में एक महिला ने सास की बर्बरता से हत्या कर दी। महिला ने सास को पहले नींद की गोलियां देकर बेहोश किया। इसके बाद हाथ-पैर बांध दिए थे। इसके बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर उनकी हत्या कर दी, और फिर केरोसिन डालकर शव को जला दिया।

विज्ञापन
Woman murder her mother-in-law Afreen had given her sleeping pills and tied her hands and feet in Delhi
delhi murder - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की राजधानी दिल्ली से रूह कंपाने वाला हत्याकांड सामने आया है। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में गर्भवती महिला ने प्रॉपर्टी के लालच में सास को नींद की गोलियां देने के बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद केरोसिन डालकर शव को जला दिया।
Trending Videos


उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में गर्भवती ने प्रॉपर्टी के लालच में सास को नींद की गोलियां देने के बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद केरोसिन डालकर शव को जला दिया। घर से धुआं उठता देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कमरे में बुजुर्ग का जला हुआ शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। क्राइम टीम और एफएसएल की जांच पड़ताल में सामने आया कि बहू आफरीन गुमराह करने के लिए लूटपाट का सीन भी तैयार किया। लेकिन बाद में वह  टूट गई और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया लिया है।

बहू आफरीन ने बताया कि उसे लगता था कि उसकी सास नसरीन बेगम (65) सारी प्रॉपर्टी अपने छोटे बेटे रिजवान के नाम कर देगी। इसी बात पर उसने सास की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मकान से वारदात में इस्तेमाल खून से सना हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।

बुजुर्ग के चार बेटे
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि नसरीन अपने परिवार के साथ गली नंबर-5, संगम विहार, वजीराबाद में रहती थीं। इनके पति इश्तियाक की कई साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में चार बेटे रेहान, अदनान, सलमान और रिजवान हैं। रेहान अपने परिवार के साथ इंद्रलोक में रहते हैं। उनका फुटवेयर का काम है।

 

इसी साल अप्रैल में हुई थी सलमान और आफरीन की शादी
वहीं संगम विहार स्थित मकान में ग्राउंड फ्लोर पर अदनान रहते हैं। दूसरी ओर सलमान और उसकी पत्नी मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे। इसी साल अप्रैल में सलमान और आफरीन की शादी हुई थी। फिलहाल आफरीन पांच माह की गर्भवती है। सबसे छोटा बेटा रिजवान सरकारी स्कूल में टीचर है और वह मां के साथ रहता है।
 

बेटे रिजवान की शादी को लेकर काफी खुश थीं नसरीन
बुजुर्ग नसरीन अपने छोटे बेटे रिजवान की शादी को लेकर काफी खुश थीं। हर किसी रिश्तेदार से बस यही कहती थीं कि उसके घर की आखिरी  शादी है, वह अपने सारे अरमान इस शादी में पूरी करेगी। वह बेटे की शादी के लिए खरीदारी करने में लगी थी। 7 जनवरी 2026 को बेटे रिजवान की शादी होने वाली थी। शायद आफरीन को यह बात खटक रही थी।
 

बुजुर्ग नसरीन की हत्या करने के बाद रिजवान की शादी के लिए लाए कपड़ों को अपनी सास के शव पर डाल दिया। इसके बाद केरोसिन डालकर शव को आग लगा दी। पुलिस टीम मौके पर जले हुए नए कपड़े व अन्य सामान भी बरामद हुए थे।
 

लूट का सीन बनाने के लिए बिखेर दिए थे घर के सामान
आफरीन ने लूट का सीन तैयार करने के लिए घर का सामान इधर-उधर फैला दिया था। यहां तक अपनी फ्लोर पर भी उसने अलमारियों से कपड़े निकालकर फर्श पर फैला दिए। 

आफरीन ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह उसका पति, जेठ और देवर सभी अपने-अपने कामों पर चले गए। घर में वह और सास बचे। सबसे पहले उसने चाय में नींद की गोलियां मिलाकर सास को दे दी। नसरीन चाय पीते ही कुछ देर में अचेत हो गईं। इसके बाद आरोपी ने पहले सास के हाथ बांधे। आफरीन ने एक हथौड़े का भी इंतजाम किया हुआ था।

 

दरवाजा बंद होने से दूसरे की छत से दाखिल हुए पड़ोसी
वारदात को अंजाम देते समय उसने अंदर से कुंडी लगा ली। पड़ोसी मदद को आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसी दूसरे मकान की छत से घर में दाखिल हुए। बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।
 

लूटपाट की कहानी गढ़कर किया गुमराह 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह मकान की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने आफरीन से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में चार बदमाश घुस गए थे। इन लोगों ने सास नसरीन की पिटाई करने के बाद लूटपाट की। वारदात के दौरान वह बेहोश हो गईं। बदमाश घर में आग लगाकर वहां से फरार हो गए।
 

वारदात में किसी और के भी शामिल होने की आशंका
परिजनों ने आशंका जताई है कि अकेले आफरीन खुद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकती है। हत्या की वजह भी प्रॉपर्टी नहीं कुछ और है। परिवार को आशंका है कि वारदात में किसी और का भी हाथ हो सकता है। इसकी पड़ताल की जा रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed