{"_id":"69250099f6128ddf9d099b6b","slug":"weather-in-delhi-is-expected-to-remain-mostly-clear-from-november-26-to-30-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Weather: फिर गिरने लगा पारा, बढ़ने लगी ठिठुरन; 26 से 30 नवंबर तक मौसम ज्यादातर साफ रहने का अनुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Weather: फिर गिरने लगा पारा, बढ़ने लगी ठिठुरन; 26 से 30 नवंबर तक मौसम ज्यादातर साफ रहने का अनुमान
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:34 AM IST
सार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम मुख्यतः साफ रहेगा, हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, दिल्ली में 26 से 30 नवंबर तक मौसम ज्यादातर साफ रहने का अनुमान है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने राजधानी में ठंडक बढ़ा दी है। ऐसे में कई दिनों से दिल्ली में तापमान बढ़ा हुआ था, लेकिन सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया। इससे मौसम में ठंडक बनी रही। दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे रहा।
Trending Videos
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 2 डिग्री कम है। सोमवार को आया नगर सबसे ठंडा इलाका रहा। यहां न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, लोधी रोड में 9.6, पालम में 10.5 और रिज में 10.6 न्यूनतम पारा दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएमडी का अनुमान है कि मंगलवार को सुबह धुंध व कोहरा के साथ आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम मुख्यतः साफ रहेगा, हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, दिल्ली में 26 से 30 नवंबर तक मौसम ज्यादातर साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।