{"_id":"5e555b178ebc3ef3c945bc5e","slug":"violence-in-delhi-10th-and-12th-board-exam-postponed-in-north-eastern-district","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 26 Feb 2020 05:27 AM IST
विज्ञापन
सीबीएसई परीक्षा
विज्ञापन
दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हो रही हिंसा के कारण इन इलाकों में 26 फ़रवरी को होने वाली 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। सीबीएसई ने दिल्ली सरकार के अनुरोध पर उत्तर पूर्वी जिले में परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
26 फ़रवरी को 10वीं की अंग्रेजी और 12वीं की वेब एप्लिकेशन और मीडिया विषय की परीक्षा होनी थी। दिल्ली के शेष भागों में परीक्षा तय तिथि पर ही आयोजित होगी। बोर्ड की और से नई तिथियो की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
बोर्ड ने लगभग 86 स्कूल सेंटर पर परीक्षा स्थगित की। जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा स्थगित हुई है उनकी सूची बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध करा दी है।
Trending Videos
26 फ़रवरी को 10वीं की अंग्रेजी और 12वीं की वेब एप्लिकेशन और मीडिया विषय की परीक्षा होनी थी। दिल्ली के शेष भागों में परीक्षा तय तिथि पर ही आयोजित होगी। बोर्ड की और से नई तिथियो की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड ने लगभग 86 स्कूल सेंटर पर परीक्षा स्थगित की। जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा स्थगित हुई है उनकी सूची बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध करा दी है।
उत्तर-पूर्वी जिले में सरकारी और निजी स्कूल रहे बंद
उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा के चलते मंगलवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे। इस कारण स्कूलों में होने वाली परीक्षाएं भी रद्द रहीं। वहीं, अन्य इलाकों के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। हिंसा की आशंका के चलते अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नही भेजा।
कई जगह शिक्षक भी स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूलों में सालाना परीक्षाएं चल रही हैं और यदि इसी तरह के हालात रहे तो अन्य जगहों की परीक्षाएं भी रद्द की जा सकती हैं। वहीं, बुधवार को सीबीएसई की दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा होनी है। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से देर रात तक फैसला लिए जाने की संभावना है। ब्यूरो
कई जगह शिक्षक भी स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूलों में सालाना परीक्षाएं चल रही हैं और यदि इसी तरह के हालात रहे तो अन्य जगहों की परीक्षाएं भी रद्द की जा सकती हैं। वहीं, बुधवार को सीबीएसई की दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा होनी है। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से देर रात तक फैसला लिए जाने की संभावना है। ब्यूरो