{"_id":"695796534f83128efb0f0842","slug":"water-supply-will-be-affected-in-several-areas-of-delhi-from-january-3rd-5th-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Water Supply: कई इलाकों में 3-5 जनवरी को पानी की आपूर्ति रहेगी प्रभावित, कहीं आपका इलाका तो इसमें नहीं?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Water Supply: कई इलाकों में 3-5 जनवरी को पानी की आपूर्ति रहेगी प्रभावित, कहीं आपका इलाका तो इसमें नहीं?
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 02 Jan 2026 03:26 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सालाना फ्लशिंग के चलते दिल्ली के कई इलाकों में 3-5 जनवरी को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Trending Videos
ऐसे में ओल्ड सब्जी मंडी, बर्फ खाना, मलका गंज, सराय फूस, बंगलो रोड, राजपुर रोड, शक्ति नगर, विजय नगर, रूप नगर, यूनिवर्सिटी इलाके, पुलिस लाइन इलाका और श्री राम इंस्टीट्यूट के आसपास इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों से जरूरत के मुताबिक पानी पहले से जमा करने की अपील की, ताकि निवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन