{"_id":"67fb7ecf1cf488bceb0a9d56","slug":"youth-attacked-a-teenager-with-a-knife-and-killed-her-in-delhi-2025-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: दोस्ती आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी किशोरी, गुस्से में युवक ने मारा चाकू; अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: दोस्ती आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी किशोरी, गुस्से में युवक ने मारा चाकू; अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 13 Apr 2025 02:37 PM IST
सार
घटना वाले दिन अमित ने उससे बातचीत करने के लिए बुलाया था। जब उसने दोस्ती आगे बढ़ाने से मना किया तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में खुद को भी घायल कर लिया। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।
विज्ञापन
Crime Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली कैंट के किब्री प्लेस में छह अप्रैल की देर रात एक युवक ने चाकू से हमला कर युवती को घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसने डीडीयू अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक ने युवती पर हमला करने के बाद पेट में चाकू मारकर खुद को भी घायल कर लिया था। पुलिस ने हत्या का धारा जोड़कर आरोपी अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने बताया कि युवती दूसरे लड़कों से बातचीत करती थी इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।
Trending Videos
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 6 अप्रैल की रात 9.30 बजे पुलिस को किब्री प्लेस में युवती को चाकू मारे जाने के बाद युवक के खुद को घायल करने की जानकारी मिली। पुलिस ने दोनों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि युवती 17 साल की है और युवक की पहचान अमित (20) के रूप में हुई। घायल युवती ने बताया कि वह परिवार के साथ ओल्ड नांगल में रहती है। वह अमित को पिछले एक साल से जानती थी। दोनों एक साड़ी की दुकान में काम करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब वह अमित से दोस्ती आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। घटना वाले दिन अमित ने उससे बातचीत करने के लिए बुलाया था। जब उसने दोस्ती आगे बढ़ाने से मना किया तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में खुद को भी घायल कर लिया। घायल होने की वजह से युवती पूरा बयान नहीं दे पाई थी। शनिवार को युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने अमित के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।