एमसीडी उपचुनाव: 12 वार्डों में प्रचार थमा, अब हाईटेक कैंपेन पर फोकस; घर-घर जाकर उम्मीदवार बना रहे हैं संपर्क
एमसीडी उपचुनाव के लिए आधिकारिक प्रचार बंद होते ही उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया और डिजिटल अपील तेज कर दी है। चुनाव में 12 वार्डों में 51 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके लिए शुक्रवार शाम तक रोड शो, जनसभाओं, डोर-टू-डोर कैंपेन और नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला चलता रहा। मतदान रविवार को सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा।
विस्तार
एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए शुक्रवार शाम प्रचार का शोर थम गया। इस तरह लाउडस्पीकरों की आवाज और नुक्कड़ सभाओं की हलचल बंद होते ही चुनावी रण का माहौल शांत हो गया। शुक्रवार शाम के बाद से खुले मंचों पर प्रचार की पूर्णतः मनाही हो गई है, लेकिन उम्मीदवारों ने नया मोर्चा खोलते हुए हाईटेक माध्यमों से मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति तेज कर दी है।
12 वार्डों में 51 उम्मीदवार
12 वार्डों में 51 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके लिए शुक्रवार शाम तक रोड शो, जनसभाओं, डोर-टू-डोर कैंपेन और नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला चलता रहा। जैसे ही आधिकारिक प्रचार अवधि खत्म हुई, प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया, मोबाइल कॉल, वॉट्सऐप संदेश, वीडियो अपील और डिजिटल कैंपेन को बढ़ावा देना शुरू कर दिया। कई उम्मीदवारों ने अपने कोर टीम को निर्देश दिया है कि शनिवार को कार्यकर्ता मतदाता पर्चियों के वितरण के बहाने घर-घर जाएं और व्यक्तिगत संपर्क साधें।
घर-घर व्यक्तिगत संपर्क का अभियान
प्रचार अवधि थमने के बाद उम्मीदवारों के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम होगा। हालांकि वे भीड़ इकट्ठा कर प्रचार नहीं कर सकते, लेकिन व्यक्तिगत रूप से किसी भी मतदाता के घर जा सकते हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब उम्मीदवार अकेले घर-घर जाकर संपर्क कर सकते हैं। उनके साथ कोई वाहन काफिला नहीं होगा। गाड़ी पर कोई झंडा, पोस्टर या राजनीतिक चिन्ह नहीं होगा। भीड़ बनाकर मतदाता तक पहुंचने की मनाही है।
नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार पर कार्रवाई की जाएगी। इस नियम के तहत कई उम्मीदवारों ने रणनीति बनाई है कि वे प्रभावशाली स्थानीय लोगों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, व्यापार मंडलों और सामाजिक समूहों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
रविवार को मतदान
12 वार्डों में 6,98,751 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनके लिए 580 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान रविवार को सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान अवधि के दौरान पोलिंग कर्मियों को कोई विश्राम नहीं दिया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि शाम 5:30 बजे से पहले पोलिंग सेंटर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा, चाहे समय कितना भी लग जाए। लेकिन 5:30 बजे के बाद बाहर खड़े किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- एमसीडी उपचुनाव: रोड शो में आतिशी ने उम्मीदवारों के समर्थन में बनाया माहौल, कहा- भाजपा का होगा सफाया