{"_id":"6929942f3a1c2caf580300b6","slug":"aap-leader-atishi-road-show-for-mcd-by-elections-in-naraina-and-shalimar-bagh-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमसीडी उपचुनाव: रोड शो में आतिशी ने उम्मीदवारों के समर्थन में बनाया माहौल, कहा- भाजपा का होगा सफाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमसीडी उपचुनाव: रोड शो में आतिशी ने उम्मीदवारों के समर्थन में बनाया माहौल, कहा- भाजपा का होगा सफाया
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:53 PM IST
सार
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने नारायणा और शालीमार बाग में रोड शो कर आप उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी भाजपा से परेशान हैं और उपचुनाव में बदलाव चाहते हैं। केजरीवाल सरकार की सुविधाओं को जनता का भरोसा बताते हुए भाजपा पर गरीबों को उजाड़ने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
एमसीडी उपचुनाव के लिए रोड शो में आतिशी
- फोटो : सोशल मीडिया (AtishiAAP)
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को नारायणा और शालीमार बाग में रोड शो कर एमसीडी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे। इस दौरान आतिशी ने दावा किया कि दिल्लीवाले रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार से बेहद परेशान हैं और उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं।
Trending Videos
आतिशी ने कहा कि लोगों को अब अरविंद केजरीवाल की काम-आधारित राजनीति चुनने का सही मौका मिला है। क्योंकि केजरीवाल सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मुफ्त और जरूरी सुविधाओं के जरिए गरीबों के जीवन में सुधार की कोशिश की, लेकिन भाजपा ने गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को ही हटा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने झुग्गी बस्तियों में बुलडोजर चलाकर हजारों परिवार उजाड़ दिए, जबकि आम आदमी पार्टी ही गरीबों की लड़ाई लड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पांडव नगर और आसपास के इलाकों में पहले टूटी सड़कों, कूड़े से भरे पार्कों और बदहाल व्यवस्था से लोग परेशान थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने यहां का चेहरा बदल दिया। आतिशी ने कहा कि काम करने वालों को वोट देना चाहिए, काम रोकने वालों को नहीं। भाजपा को सत्ता देने पर पूरी दिल्ली पछता रही है, लेकिन पांडव नगर के लोगों के पास उपचुनाव में मौका है कि वे फिर से काम की सरकार चुनें।
शालीमार बाग के रोड शो में आतिशी ने कहा कि यहां के लोग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से नाराज हैं, क्योंकि उनके चुनाव के बाद क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ गए। उन्होंने दावा किया कि इस बार के उपचुनाव में 12 में से 12 सीटों पर भाजपा हार का सामना करेगी। दुर्गेश पाठक ने कहा कि पांडव नगर के लोगों ने हमेशा आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद दिया है और काम की राजनीति को सराहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनते ही यहां विकास कार्य रोक दिए गए, पार्कों और चौपालों के लिए जारी फंड का भी दुरुपयोग हुआ।