{"_id":"65114a3c0d8819aa3501f469","slug":"former-bjp-leader-nupur-sharma-attended-event-to-promote-film-the-vaccine-war-in-delhi-2023-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: द वैक्सीन वॉर फिल्म के प्रमोशन में दिखीं नुपुर शर्मा, लगे जय श्री राम के जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: द वैक्सीन वॉर फिल्म के प्रमोशन में दिखीं नुपुर शर्मा, लगे जय श्री राम के जयकारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 25 Sep 2023 02:24 PM IST
सार
पैगंबर विवाद से गायब हुईं नुपुर शर्मा फिल्म द वैक्सीन वॉर के एक प्रमोशन इवेंट में शामिल हुईँ। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद व्यक्त किया।
विज्ञापन
नूपुर शर्मा
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा सोमवार को फिल्म द वैक्सीन वॉर को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में शामिल हुईं। इवेंट के दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीं, उनके मंच पर पहुंचते ही पूरा हॉल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। पैगंबर विवाद के बाद नुपुर एक साल से अधिक समय तक सार्वजनिक जीवन से दूर रहीं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
द वैक्सीन वॉर फिल्म के प्रमोट इवेंट के समय वह डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और स्टारकास्ट के साथ मौजूद थी। नुपुर ने वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का आभार जताते हुए कहा कि 'मुझे आप लोगों को धन्यवाद कहना है। आप लोगों की वजह से हम भारतीय आज जिंदा हैं। आपको ह्दय की गहराइयों से आभार।' नुपुर शर्मा ने डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही भारत की जय और इंडिया, भारत कैन डू इट के नारे लगाए।
वहीं, विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं कि हम महिला के बारे में बात कर रहे हैं। महिलाओं के साहस और भूमिका की बात कर रहे हैं। मैं एक साहसी महिला को बुलाना चाहता हूं, जो दुर्भावनापूर्ण मकसदों की वजह से अपने घर में कैद रहने के बाद पहली बार सामने आईं हैं।'