{"_id":"5e569b838ebc3ef3f02657fb","slug":"78-students-of-b-ed-get-job-in-campus-placements","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: कैंपस प्लेसमेंट में बीएड की 78 छात्राओं को मिली नौकरी, खिले चेहरे","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
कानपुर: कैंपस प्लेसमेंट में बीएड की 78 छात्राओं को मिली नौकरी, खिले चेहरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 26 Feb 2020 09:59 PM IST
विज्ञापन

कैंपस प्लेसमेंट में बीएड की 78 छात्राओं को मिली नौकरी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
कानपुर में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, किदवई नगर में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित हुआ। संस्थान की प्राचार्य डॉ. पूनम मदान ने बताया कि बीएड फाइनल ईयर की छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया।
इसमें शहर के 25 से ज्यादा स्कूलों ने बीएड की छात्राओं को नौकरी ऑफर की। इन स्कूलों में सरस्वती विद्या मंदिर, सुघर सिंह एकेडमी, आर्चीस एजूकेशन सेंटर, विवेकानंद इंटर कॉलेज, नर्मदा देवी स्कूल, आक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, स्कॉर्टस स्कूल, अक्षर प्री स्कूल, प्रैग्मा पब्लिक स्कूल, लर्निंग ट्री, शिवाजी इंटर कॉलेज आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
इसमें शहर के 25 से ज्यादा स्कूलों ने बीएड की छात्राओं को नौकरी ऑफर की। इन स्कूलों में सरस्वती विद्या मंदिर, सुघर सिंह एकेडमी, आर्चीस एजूकेशन सेंटर, विवेकानंद इंटर कॉलेज, नर्मदा देवी स्कूल, आक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, स्कॉर्टस स्कूल, अक्षर प्री स्कूल, प्रैग्मा पब्लिक स्कूल, लर्निंग ट्री, शिवाजी इंटर कॉलेज आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान स्कूल से आए प्रतिनिधियों ने छात्राओं के इंटरव्यू लिए। ड्राइव में 100 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें शुचि शुक्ला, इतिशा अग्रवाल, समीक्षा द्विवेदी, हर्षिता साहनी और अनुराधा समेत 78 छात्राओं को नौकरी मिली।
चयनित होने वाली बीएड की छात्राओं को दस हजार से तीस हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी ऑफर की गई है। इस दौरान डॉ. अरुणा वाजपेयी, प्रो. पूनम गुप्ता, प्रो. सरला मध्यान, प्रो. आशा अवस्थी व डॉ. संदीप त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
चयनित होने वाली बीएड की छात्राओं को दस हजार से तीस हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी ऑफर की गई है। इस दौरान डॉ. अरुणा वाजपेयी, प्रो. पूनम गुप्ता, प्रो. सरला मध्यान, प्रो. आशा अवस्थी व डॉ. संदीप त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
छात्राएं बोलीं
चार स्कू लों में 15 से 20 हजार प्रतिमाह की नौकरी का ऑफर मिला है। मुझे भविष्य में शिक्षक बनकर देश के निर्माण में योगदान करना है। - समीक्षा द्विवेदी, बीएड छात्रा
मेरा दो स्कूलों में नौकरी के लिए चयन हुआ है । मैं शिक्षिका बनकर देश के एजूकेशनल सिस्टम में सुधार लाना चाहती हूं । - हर्षिता साहनी, बीएड छात्रा
चार स्कू लों में 15 से 20 हजार प्रतिमाह की नौकरी का ऑफर मिला है। मुझे भविष्य में शिक्षक बनकर देश के निर्माण में योगदान करना है। - समीक्षा द्विवेदी, बीएड छात्रा
मेरा दो स्कूलों में नौकरी के लिए चयन हुआ है । मैं शिक्षिका बनकर देश के एजूकेशनल सिस्टम में सुधार लाना चाहती हूं । - हर्षिता साहनी, बीएड छात्रा