सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AACCC announces revised AIAPGET 2025 round 2 counselling schedule; results on October 14

AIAPGET 2025: कल जारी होगा आयुष पीजी काउंसलिंग राउंड-2 का सीट आवंटन, आज शाम तीन बजे से शुरू होगी चॉइस फिलिंग

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 13 Oct 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार

AIAPGET 2025: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट राउंड 2 काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। चॉइस फिलिंग 13 अक्तूबर दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और परिणाम 14 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।
 

AACCC announces revised AIAPGET 2025 round 2 counselling schedule; results on October 14
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AIAPGET 2025: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET 2025) की राउंड 2 काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। नई तिथि के अनुसार, राउंड 2 की चॉइस फिलिंग विंडो 13 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे से खुलेगी, जबकि चॉइस लॉकिंग विंडो शाम 5 बजे से सक्रिय होगी।

राउंड 2 परिणाम और रिपोर्टिंग तिथि

संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, AIAPGET राउंड 2 के संशोधित अलॉटमेंट परिणाम 14 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे। कॉलेज रिपोर्टिंग प्रक्रिया 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने राउंड 2 सीट अलॉटमेंट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर देख सकेंगे।

दस्तावेज सत्यापन और आगे की प्रक्रिया

काउंसलिंग समिति, राष्ट्रीय आयुर्वेद प्रणाली आयोग (NCISM) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (NCH) द्वारा जॉइन किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 और 27 अक्तूबर को किया जाएगा। काउंसलिंग कमेटी ने कहा है कि शेष पीजी काउंसलिंग राउंड्स का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।

 
गतिविधि तिथि और समय
राउंड 2 चॉइस फिलिंग शुरू 13 अक्तूबर 2025, दोपहर 3 बजे
राउंड 2 चॉइस लॉकिंग शुरू 13 अक्तूबर 2025, शाम 5 बजे
संशोधित अलॉटमेंट परिणाम जारी 14 अक्तूबर 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग अवधि 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2025
दस्तावेज़ सत्यापन (NCISM और NCH द्वारा) 26 और 27 अक्तूबर 2025
शेष PG राउंड्स का संशोधित शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा

 

पहले रोका गया था राउंड 2 परिणाम

बता दें कि पहले राउंड 2 अलॉटमेंट परिणाम 9 अक्तूबर 2025 को जारी हुए थे, लेकिन कुछ भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग नियमों का पालन न करने के कारण समिति ने परिणाम को रोक दिया था। इसके चलते कई उम्मीदवार अपने श्रेणीवार सीट विकल्प भरने में असमर्थ रहे थे।

इन कोर्सों में मिलेगा प्रवेश

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग के माध्यम से उम्मीदवारों को आयुष कॉलेजों, संस्थानों और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एमडी और एमएस कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है। इनमें आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी कार्यक्रम शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed