सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AIIMS INI CET July 2022 Counselling Round 1 Seat Allotment Results Released at aiimsexams.ac.in

INI CET Result: एम्स आईएनआई सीईटी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां जानें सीट लॉकिंग का तरीका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Wed, 17 Aug 2022 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

AIIMS INI CET July 2022 Counselling Round 1 Seat Allotment Results: इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंर्पोटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) में शामिल रहे छात्र अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं। 

AIIMS INI CET July 2022 Counselling Round 1 Seat Allotment Results Released at aiimsexams.ac.in
AIIMS INI CET Counselling Results - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

AIIMS INI CET Counselling Results Out: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली की ओर से आईएनआई सीईटी जुलाई 2022 बैच के लिए पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंर्पोटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) में शामिल रहे छात्र अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं। एम्स की ओर से INI CET काउंसलिंग 2022-23 तीन राउंड के लिए आयोजित की जाएगी, जो ऑनलाइन सीट आवंटन के ओपन राउंड के साथ समाप्त होगी।  

विज्ञापन
loader
Trending Videos

INI CET Counselling: 20 अगस्त तक चुन सकेंगे विकल्प
सभी उम्मीदवार जिन्हें आईएनआई सीईटी राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट में सीट आवंटित की गई है, उन्हें पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करना होगा और 20 अगस्त को शाम 5.00 बजे तक उपलब्ध विकल्पों एक्सेप्ट और रिजेक्ट फॉर नेक्स्ट राउंड आदि विकल्प का प्रयोग करना होगा। यदि उम्मीदवार किसी भी विकल्प का चयन करने में विफल रहते हैं तो संबंधित संस्थान में संबंधित विशेषता विषय के लिए आवंटित सीट को निरस्त कर दिया जाएगा और उम्मीदवार राउंड 2 में भाग लेने के लिए अपात्र हो जाएंगे। INI CET काउंसलिंग 2022-23 से संबंधित किसी भी प्रक्रिया का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम, पासवर्ड और एक सुरक्षा कोड की आवश्यकता होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

AIIMS INI CET Result: सीट लॉकिंग के लिए जमा करने होंगे तीन लाख रुपये
वहीं, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं और उन्होंने 1 या 2 विकल्प चुना है, उन्हें आवंटित किए गए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंर्पोटेंस में मूल अकादमिक प्रमाण-पत्र के साथ आरक्षण संबंधी एवं अन्य सभी प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी के एक सेट के साथ तीन लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) पेएबल एट "निदेशक एम्स, नई दिल्ली" के नाम पर जमा करना आवश्यक है। सीट लॉकिंग और भुगतान संबंधी अधिक विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना का अनुसरण करें। 

INI CET राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में मिलता है दाखिला
आईएनआई सीईटी जुलाई 2022 की परीक्षा 8 मई को हुई थी और परिणाम 14 मई को घोषित किया गया था। आईएनआई सीईटी 2022 के माध्यम से, चिकित्सा शिक्षा के लिए राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंर्पोटेंस) जैसे देश भर में एम्स संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के पात्र होंगे। 
 

INI CET Seat Allotment Results देखने का आसान तरीका

  1.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  2.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    आईएनआई सीईटी जुलाई 2022 सत्र के ऑनलाइन सीट आवंटन के पहले दौर के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
  3.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    आईएनआई सीईटी सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  4.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और अपने नाम और रोल नंबर के आधार पर सीट अलॉटमेंट की जांच करें। 
  5.                                                                                                                                  
                                                    
    
                                                                                                                                     
                                                    भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed