AIIMS INI SS January 2026: एम्स आईएनआई एसएस जनवरी सत्र की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, सीट आवंटन 29 दिसंबर को
AIIMS INI SS January 2026 Counselling: एम्स दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेंस–सुपर स्पेशियलिटी जनवरी 2026 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
विस्तार
AIIMS INI SS January 2026: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेंस–सुपर स्पेशियलिटी (INI-SS) जनवरी 2026 सत्र के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आईएनआई-एसएस 2025 राउंड-1 का इंस्टीट्यूट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 दिसंबर 2025 को घोषित किया जाएगा।
एम्स द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आईएनआई-एसएस राउंड-1 के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपने आवेदन किए गए विषय या स्पेशियलिटी के अनुसार संस्थानों का चयन कर सकते हैं। चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 है और यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक पूरी करनी होगी।
| राउंड | गतिविधि | तिथि और समय |
|---|---|---|
| राउंड 1 | संस्थान के लिए विकल्प भरना | 20 से 26 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक |
| इंस्टीट्यूट अलॉटमेंट रिजल्ट | 29 दिसंबर 2025 | |
| आवंटित संस्थान को ऑनलाइन स्वीकार करना | 30 दिसंबर 2025, सुबह 11 बजे से 6 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तक | |
| रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन व सिक्योरिटी डिपॉजिट | 30 दिसंबर 2025, सुबह 11 बजे से 6 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तक | |
| राउंड 2 | इंस्टीट्यूट अलॉटमेंट रिजल्ट | 20 जनवरी 2026 |
| आवंटित संस्थान को ऑनलाइन स्वीकार करना | 21 से 28 जनवरी 2026, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक | |
| रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन व सिक्योरिटी डिपॉजिट | 21 से 28 जनवरी 2026, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक |
आईएनआई-एसएस काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 50 फीसदी प्राप्तांक आवश्यक
एम्स ने स्पष्ट किया है कि केवल वही उम्मीदवार चॉइस फिलिंग के पात्र होंगे, जिन्होंने आईएनआई-एसएस परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पात्र उम्मीदवारों के लिए ही पोर्टल लिंक सक्रिय किया जाएगा। यह काउंसलिंग डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) और मास्टर ऑफ चिरुर्गिए (MCh) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।
केवल पात्र उम्मीदवारों को मिलेगा चॉइस फिलिंग का विकल्प
एम्स की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि चॉइस फिलिंग पोर्टल केवल उन्हीं उम्मीदवारों के “My Page” पर एक्टिव होगा, जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। उम्मीदवारों को उसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा, जिसका उपयोग उन्होंने आईएनआई-एसएस जनवरी 2026 सत्र के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय किया था।
दो राउंड में होगी आईएनआई-एसएस काउंसलिंग
एम्स नई दिल्ली आईएनआई-एसएस जनवरी 2026 की काउंसलिंग प्रक्रिया दो राउंड में आयोजित कर रहा है। पहले राउंड के बाद, दूसरे राउंड का ऑनलाइन इंस्टीट्यूट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।
संस्थान आवंटन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा और केवल निर्धारित समय के भीतर पंजीकृत उम्मीदवारों को ही इसमें शामिल किया जाएगा। एम्स ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले राउंड की चॉइस सबमिट करने की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवार अपने विकल्पों में कोई बदलाव या पुनः क्रम (री-ऑर्डर) नहीं कर सकेंगे। दूसरे राउंड का अलॉटमेंट भी पहले राउंड में भरी गई चॉइस के आधार पर ही किया जाएगा।
एम्स ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे काउंसलिंग से जुड़ी सभी तारीखों और निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें और समय पर चॉइस फिलिंग, सीट स्वीकृति और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।