NEET SS 2025 Admit Card: नीट एसएस का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड; 26-27 दिसंबर को होगी परीक्षा
NEET SS 2025 Admit Card: एनबीईएमएस ने नीट एसएस 2025 का प्रवेश पत्र 22 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। परीक्षा 26 और 27 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, एक वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।
विस्तार
NEET SS Admit Card 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट - सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार 22 दिसंबर 2025 से अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट एसएस 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करना होगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय के साथ-साथ परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं।
नीट एसएस परीक्षा कब होगी?
नीट एसएस 2025 परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा।
- सुबह की शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक
- दोपहर की शिफ्ट: दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक
यह परीक्षा डीएम (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन), एमसीएच (मास्टर ऑफ चिरुर्गी) और अन्य सुपर स्पेशियलिटी कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है।
एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी बातें
उम्मीदवारों को नीट एसएस एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना अनिवार्य है। फोटो का साइज कम से कम 35×45 मिमी होना चाहिए और एडमिट कार्ड में दिए गए निर्धारित बॉक्स के अंदर सही तरीके से लगाई जानी चाहिए।
परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, एक वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) ले जाना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
NEET SS 2025 Admit Card Download: नीट एसएस का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद "नीट-एसएस" टैब पर क्लिक करें।
- अब "Applicant Login" लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग-इन पेज पर अपनी User ID और Password दर्ज करें।
- स्क्रीन पर नीट-एसएस 2025 एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।