सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AHSEC ASSEB HS Final Exams 2026 in Feb March; Fill exam form till 25 Nov

AHSEC HS Exams 2026: फरवरी-मार्च में होगी असम बोर्ड कक्षा-12 की अंतिम परीक्षा; 25 नवंबर तक कर सकते हैं पंजीकरण

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 22 Oct 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

ASSEB Exams 2026: असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड उच्चतर माध्यमिक (Higher Secondary- HS) की अंतिम परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित करेगा। छात्र, स्कूल प्रमुख और अभिभावक 25 नवंबर, 2025 तक आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
 

AHSEC ASSEB HS Final Exams 2026 in Feb March; Fill exam form till 25 Nov
ASSEB Exams 2026 (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ASSEB Exams 2026: असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ASSEB) ने घोषणा की है कि वह फरवरी और मार्च में असम उच्चतर माध्यमिक अंतिम परीक्षा 2026 आयोजित करेगा। उच्चतर माध्यमिक (Higher Secondary- HS) अंतिम परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, यानी 22 अक्तूबर से शुरू हो रही है। छात्र, स्कूल प्रमुख और अभिभावक 25 नवंबर, 2025 तक असम एचएस फाइनल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट asseb.ahsecexam.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Trending Videos


एएसएसईबी ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "सभी संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र छात्र इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।"

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस वर्ष कोई भी प्रोविजनल या ऑफलाइन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा न करने पर कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

पांच वर्षों तक वैध रहेगा पंजीकरण

छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि उनका पंजीकरण क्रमांक पंजीकरण की तिथि से अधिकतम पांच वर्षों तक वैध रहेगा। इसके अलावा, फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले असम बोर्ड से विशेष अनुमति लेकर पुनः पंजीकरण कराना होगा।

पंजीकरण शुल्क

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 900 रुपये, केंद्र शुल्क के रूप में 350 रुपये और प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रति विषय 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • निजी संस्थानों के छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1,200 रुपये, केंद्र शुल्क के रूप में 350 रुपये और प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रति विषय 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • एक विषय के लिए उपस्थित होने वालों को 750 रुपये परीक्षा शुल्क, 350 रुपये केंद्र शुल्क और 100 रुपये प्रति विषय प्रैक्टिकल शुल्क देना होगा।
  • सरकारी, प्रांतीय और मान्यता प्राप्त उद्यम स्कूलों, कॉलेजों के उन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा और केंद्र शुल्क में छूट दी गई है जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख रुपये या उससे कम नहीं है।


आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "केवल एक अनुमत मान्यता प्राप्त स्ट्रीम के छात्रों को ही नियमित छात्र माना जाएगा (एचएस फाइनल परीक्षा -2026 में पहली बार उपस्थित होने वाले)।"

नोटिस में कहा गया है, "जिन संस्थानों को अनुमति प्राप्त है, लेकिन अभी तक मान्यता प्राप्त नहीं है, या जिनके पास विषयवार अनुमति नहीं है, उनके छात्रों को संस्थागत निजी (आईपी) उम्मीदवार माना जाएगा और उन्हें निर्धारित आईपी शुल्क का भुगतान करना होगा, और फॉर्म भरने की प्रक्रिया के दौरान या बाद में किसी भी विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed