AIBE 20: अखिल भारतीय बार परीक्षा 30 नवंबर को, बीसीआई ने जारी की जरूरी गाइडलाइंस; अभ्यर्थी जरूर पढ़ें
AIBE 20: अखिल भारतीय बार परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। अभ्यर्थी नीच जरूरी दिशानिर्देश जान सकते हैं।
विस्तार
AIBE 20: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) 30 नवंबर 2025 को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-20) आयोजित करेगी। परिषद ने परीक्षा दिवस के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड और मूल फोटो पहचान पत्र साथ लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश पा सकेंगे।
काउंसिल ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र एक दिन पहले जाकर लोकेशन की पुष्टि कर लें। परीक्षा केंद्र पर सुबह 11:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा, जबकि दोपहर 1:15 बजे के बाद प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा केंद्र में सिर्फ Bare Acts की अनुमति
बीसीआई ने कहा है कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के अंदर केवल Bare Acts (जिनमें किसी प्रकार के नोट्स या टिप्पणियां न हों) लेकर जा सकेंगे। निम्न वस्तुएं पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी:
- मोबाइल फोन
- डिजिटल/स्मार्ट वॉच
- बैग और हैंडबैग
- कैलकुलेटर
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
- कागज, किताबें या नोट्स (Bare Acts के अलावा)
सिर्फ नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन के इस्तेमाल की अनुमति
उम्मीदवारों को उत्तर पत्रक पर सिर्फ नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से ही अंकन करने की अनुमति होगी। पेंसिल का प्रयोग करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष समय
जिन उम्मीदवारों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, उन्हें प्रत्येक घंटे के लिए अतिरिक्त 20 मिनट का समय मिलेगा। इसके लिए मान्य प्रमाणपत्र की प्रति परीक्षा निरीक्षक को प्रस्तुत करनी होगी।
पात्रता शर्तें और कार्रवाई
परीक्षा में उपस्थिति को केवल अस्थायी (प्रोविजनल) माना जाएगा। कोई भी उम्मीदवार यदि पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता पाया गया, तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। परीक्षा के दौरान नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े गए उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा से प्रतिबंधित करने का प्रावधान है।
AIBE-20 का प्रमुख सिलेबस
- संवैधानिक कानून – 10 अंक
- भारतीय दंड संहिता (IPC) एवं नई भारतीय न्याय संहिता – 8 अंक
- आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) एवं नई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता
- सिविल प्रक्रिया संहिता (CPC)
- साक्ष्य अधिनियम एवं नया भारतीय साक्ष्य अधिनियम
- वैकल्पिक विवाद निपटान (Arbitration Act सहित)
- फैमिली लॉ
- जनहित याचिका (PIL)
- प्रशासनिक कानून
- प्रोफेशनल एथिक्स एवं BCI नियमों के तहत प्रोफेशनल मिसकंडक्ट
- कंपनी कानून
- पर्यावरण कानून
- साइबर कानून
- श्रम एवं औद्योगिक कानून
- टॉर्ट कानून (मोटर वाहन अधिनियम एवं उपभोक्ता संरक्षण कानून सहित)
- टैक्सेशन संबंधी कानून
- कॉन्ट्रैक्ट, Specific Relief, Property Laws, Negotiable Instrument Act
- भूमि अधिग्रहण अधिनियम
- बौद्धिक संपदा कानून