सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   MCC revises NEET PG Counselling 2025: Round 2 registration from Dec 5 to 9, result on Dec 12

NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग के कार्यक्रम में फिर हुआ बदलाव, नोट करें दूसरे राउंड की तिथियां

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 06:09 PM IST
सार

NEET PG Counselling 2025: एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है। राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 5 से 9 दिसंबर तक होगा, चॉइस फिलिंग 6 से 9 दिसंबर और सीट अलॉटमेंट 10 से 11 दिसंबर को होगी। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ें...
 

विज्ञापन
MCC revises NEET PG Counselling 2025: Round 2 registration from Dec 5 to 9, result on Dec 12
MCC NEET UG Counselling 2025 - फोटो : L- Adobe Stock, R- mcc.nic.in.
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG 2025) काउंसलिंग के कार्यक्रम में एक बार फिर संशोधन किया है। यह बदलाव उन अभ्यर्थियों के लिए अहम है, जिन्होंने नीट पीजी परीक्षा पास की है और ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत सीट अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

Trending Videos


कमेटी ने नए शेड्यूल को जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी भ्रम से बचने के लिए समय-सारणी को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अच्छी तरह जांच लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

प्रक्रिया तारीख
रजिस्ट्रेशन शुरू 5 दिसंबर 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 9 दिसंबर 2025
चॉइस फिलिंग शुरू 6 दिसंबर 2025
चॉइस फिलिंग व लॉकिंग समाप्त 9 दिसंबर 2025
सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 10 से 11 दिसंबर 2025
परिणाम जारी 12 दिसंबर 2025
कॉलेज में रिपोर्टिंग / जॉइनिंग 13 से 21 दिसंबर 2025
जॉइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 22 से 23 दिसंबर 2025

 

अन्य राउंड की तारीखों में भी बदलाव

एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि केवल राउंड 2 ही नहीं, बल्कि राउंड 3 (मॉप-अप राउंड) और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की तारीखों में भी संशोधन किया गया है। इसलिए अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर जारी होने वाले अपडेट्स को लगातार चेक करते रहें।

काउंसलिंग का उद्देश्य

नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया देशभर के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। चूंकि शेड्यूल में बार-बार बदलाव हो रहे हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार की गलती या देरी से बचने के लिए हर तिथि और समय को ध्यानपूर्वक नोट कर लें।

अभ्यर्थियों के लिए सलाह

चूंकि एमसीसी द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम में लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं, इसलिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट जांचने की सलाह दी जाती है। किसी भी बदलाव की जानकारी केवल एमसीसी की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिस से ही मान्य होगी।

राउंड 2 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों के माध्यम से राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज से "NEET PG Counselling 2025 Round 2" रजिस्ट्रेशन लिंक को चुनें।
  • नया पेज खुलने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed