सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Sikkim student selected to represent Team India at World Skills Asia 2025 competition

Sikkim: पहली बार निजी विवि की छात्रा ने टीम इंडिया में बनाई जगह, विश्व कौशल एशिया 2025 में दिखाएंगी हुनर

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 26 Nov 2025 05:46 PM IST
सार

Radhika Chhetri: सिक्किम की मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी की छात्रा राधिका छेत्री 27-29 नवंबर को ताइपे में होने वाली विश्व कौशल एशिया 2025 प्रतियोगिता में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।

विज्ञापन
Sikkim student selected to represent Team India at World Skills Asia 2025 competition
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

WorldSkills Asia 2025: पहली बार सिक्किम के एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र ने 27-29 नवंबर को ताइपे में होने वाली प्रतिष्ठित विश्व कौशल एशिया 2025 प्रतियोगिता के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई है। मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी में आपातकालीन चिकित्सा प्रौद्योगिकी (EMT) की छात्रा राधिका छेत्री प्रतियोगिता के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय ने दी।

Trending Videos

रजत पदक विजेता राधिका करेंगी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व

राधिका ने पिछले वर्ष इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल श्रेणी में रजत पदक जीता था, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिक्किम का पहला पदक था तथा सिक्किम स्थित एमएसयू को वहां पदक जीतने वाला भारत का सबसे युवा विश्वविद्यालय बना दिया था।

विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता तकनीकी उत्कृष्टता, नवाचार और व्यावसायिक प्रशिक्षण के प्रदर्शन के लिए दुनिया के सबसे सम्मानित मंचों में से एक है।

पूरे महाद्वीप से युवा पेशेवरों को एक साथ लाने वाली इस प्रतियोगिता को अक्सर "कौशल का ओलंपिक" माना जाता है, जहां केवल शीर्ष राष्ट्रीय चैंपियन ही प्रतिस्पर्धा करते हैं।

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने हाल ही में विश्व कौशल एशिया 2025 के लिए भारत के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

विश्व कौशल एशिया में भारत की उम्मीद राधिका

आगामी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए, राधिका ने तेज और कठिन प्रशिक्षण लिया है। इसमें आधुनिक सिमुलेशन, क्रिटिकल-केयर अभ्यास और गुरुग्राम के विद्यांत कौशल संस्थान और मेदांता अस्पताल में व्यावहारिक अनुभव शामिल है।

राधिका ने कहा, "वर्ल्ड स्किल्स एशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक उपलब्धि है जिसे हासिल करके मैं सचमुच गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। एमएसयू, मेरे मार्गदर्शकों और मेरे परिवार के सहयोग से, मैं अपने राज्य और अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए पूरी लगन से तैयारी कर रही हूं।"

एमएसयू के संस्थापक और कुलपति प्रवेश दुदानी ने कहा, "राधिका मेधावी की पहचान, दृढ़ता, कौशल और उत्कृष्टता की प्रतीक हैं। उनकी उपलब्धि एमएसयू, सिक्किम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए गौरव का क्षण है। हमें विश्वास है कि वह वर्ल्ड स्किल्स एशिया में अपना परचम लहराएंगी।"

एमएसयू के प्रो-चांसलर कुलदीप शर्मा ने कहा, "सिक्किम से अंतर्राष्ट्रीय मंच तक राधिका का उदय, मजबूत, कौशल-आधारित शिक्षा के परिवर्तनकारी प्रभाव को दर्शाता है। यह भारत के कार्यबल का भविष्य है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed