Bihar Polytechnic: बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची जारी, नौ जुलाई तक दर्ज कराएं आपत्ति
Bihar Polytechnic DCECE Seat Allotment: बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक/डीसीईसीई काउंसलिंग की पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं और यदि कोई आपत्ति है तो उसे 9 जुलाई तक जमा करा सकते हैं।

विस्तार

DCECE Bihar Polytechnic 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (BCECE) ने बिहार पॉलिटेक्निक/डीसीईसीई प्रवेश के लिए पहली आवंटन सूची जारी कर दी है। जिन भी उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in. पर जाकर अनंतिम आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
आवंटन के खिलाफ दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
इस बार परिषद उम्मीदवारों को विशेष सुविधा देते हुए, अनंतिम आवंटन के खिलाफ आपत्ति उठाने की सुविधा भी दे रहा है। अगर किसी अभ्यर्थी को आवंटित सीट से आपत्ति है तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसलिंग ऑब्जेक्शन परफॉर्मा डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस परफॉर्मा का प्रिंटआउट निकाल कर उसे भरकर, उसकी स्कैन की गई कॉपी को पीडीएफ प्रारूप में अपनी पंजीकृत ईमेल के माध्यम से परिषद की ईमेल आईडी objection.bceceboard@gmail.com पर भेजना होगा।
9 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
ईमेल भेजते समय सब्जेक्ट लाइन में "Objection Regarding DCECE(PE)-2025 Provisional Seat Allotment Result" लिखना न भूलें। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2025 तय की गई है। अगर अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में आपत्ति जमा कराने में असफल रहते हैं, तो बाद में उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा बीसीईसीईबी ने डीसीईसीई के लेटरल एंट्री के तहत दाखिले के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई है। सरकारी पॉलिटेक्निक में लेटरल एंट्री के तहत 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज में 1102 व 12 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 304 सीटों पर एडमिशन होगा।
पूरी आवंटन सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें...