JAC Delhi Counselling: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन जारी, इस दिन शुरू होगा स्पॉट राउंड
JAC Delhi Round 4 Seat Allotment: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। सीट आवंटित उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।

विस्तार
JAC Delhi Counselling 2025: संयुक्त प्रवेश समिति (JAC) दिल्ली ने आज, 8 जुलाई को जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए पंजीकरण किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

जेएसी दिल्ली सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
दस्तावेजों में त्रुटि हुई तो रद्द हो जाएगा प्रवेश
जिन उम्मीदवारों को इस राउंड में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में त्रुटियां होंगी, उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा तथा उन्हें जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के अगले दौर के लिए विचार किया जाएगा।
इतना लगेगा प्रवेश शुल्क
जो उम्मीदवार आवंटित सीटों से संतुष्ट हैं, उन्हें प्रवेश शुल्क के रूप में 1,03,000 रुपये का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग अधिकारी उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों और शुल्क भुगतान की स्थिति का सत्यापन करेंगे।
11 जुलाई से स्पॉट राउंड के लिए रिपोर्टिंग
काउंसलिंग के स्पॉट राउंड के लिए रिक्त सीटों का विवरण (यदि कोई हो तो) 10 जुलाई से उपलब्ध होगा और स्पॉट राउंड के लिए कॉलेज रिपोर्टिंग 11 जुलाई से शुरू होगी।
इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश
जेएसी दिल्ली काउंसलिंग निम्नलिखित संस्थानों में विभिन्न बीटेक और बीआर्क कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है:
- इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT-D)
- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU)
- इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (IGDUW)
- नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT)
जेएसी दिल्ली सीट आवंटन परिणाम कैसे डाउनलोड करें?
जेएसी दिल्ली राउंड 4 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए यहां बताए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in. पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध 'जेएसी दिल्ली सीट आवंटन राउंड 4 परिणाम लिंक' पर क्लिक करें।
- एक नयी विंडो खुलेगी।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।