BCECEB 2025: बिहार पॉलिटेक्निक लेटरल एंट्री के लिए चॉइस फिलिंग शुरू, पैरामेडिकल के लिए 14 जुलाई से भरें विकल्प
Bihar Polytechnic DCECE 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत पॉलिटेक्निक लेटरल एंट्री और पैरामेडिकल कोर्सेज की काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है। चॉइस फिलिंग आज से शुरू हो गई है।

विस्तार
Bihar Polytechnic DCECE 2025 Counselling: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DCECE 2025) के तहत लेटरल एंट्री और पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।

लेटरल एंट्री पॉलिटेक्निक: चॉइस फिलिंग शुरू
लेटरल एंट्री पॉलिटेक्निक के तहत बीसीईसीईबी द्वारा जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 1,102 और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 304 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। इन सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 8 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक चलेगी।
इसके बाद 15 जुलाई को प्रोविजनल सीट आवंटन जारी किया जाएगा, जिस पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम और फाइनल सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई को जारी किया जाएगा, जिसके बाद चयनित उम्मीदवार 20 से 22 जुलाई 2025 तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री: 10 से 13 जुलाई तक चॉइस फिलिंग
इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल और फार्मेसी कोर्स में लेटरल एंट्री के तहत दाखिले के लिए बीसीईसीईबी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इन कोर्सेज के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई 2025 तक चलेगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 और 22 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
लिटेक्निक डिप्लोमा एडमिशन: 12 से 15 जुलाई तक करें नामांकन
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस परीक्षा (DCECE) के तहत पहले राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 8 जुलाई 2025 को जारी किया जा चुका है। जिन विद्यार्थियों को किसी संस्थान में सीट आवंटित की गई है, वे आवंटन के बाद यदि किसी तरह की आपत्ति हो तो उसे 9 जुलाई 2025 तक दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, वे 12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पैरामेडिकल (PM/PMM) कोर्स: 14 जुलाई से चॉइस फिलिंग
पैरामेडिकल (PM/PMM) कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 14 जुलाई 2025 से होगी। डीसीईसीई परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थी इसी दिन से ऑनलाइन माध्यम से अपने पसंदीदा संस्थानों और कोर्सेज के लिए चॉइस प्रेफरेंस भर सकेंगे। यह प्रक्रिया केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी, इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि सभी अभ्यर्थी समय रहते अपने विकल्प सावधानीपूर्वक भरें।
यदि कोई उम्मीदवार पहले राउंड में चॉइस फिलिंग नहीं करता है, तो उसे बाद में दोबारा यह मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में मनचाहे कॉलेज और कोर्स में दाखिला पाने के लिए यह प्रक्रिया समय पर और पूरी तैयारी के साथ पूरी करें।