सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UPTAC 2025: BTech Counselling Registration Deadline Extended to July 15

UPTAC 2025 Counselling: यूपीटीएसी काउंसलिंग के लिए दोबारा बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस तारीख तक करें पंजीकरण

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 08 Jul 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार

UPTAC 2025 Counselling Registration:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने यूपीटीएसी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।

UPTAC 2025: BTech Counselling Registration Deadline Extended to July 15
AKTU (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय) - फोटो : आधिकारिक वेबसाइट (@aktu.ac.in.)

विस्तार
Follow Us

UPTAC 2025 Counselling Registration Date: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 15 जुलाई कर दी है। बीटेक में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार uptac.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


यूपीटीएसी  2025 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को मुख्य और विशेष दोनों राउंड में भाग लेने के लिए 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। पूरी प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए विकल्प भरने होंगे। इसके बाद सीट आवंटन होगा, जिसमें उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन कराना होगा और अंततः आवंटित संस्थान में प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

कितने चरणों में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया?

इस वर्ष बीटेक में दाखिले के लिए UPTAC 2025 काउंसलिंग कुल सात चरणों में संपन्न की जाएगी। हर चरण में पंजीकरण, विकल्प भरना (चॉइस फिलिंग), सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन और संस्थान में रिपोर्टिंग जैसी अहम प्रक्रियाएं शामिल होंगी।

दूसरे चरण की बात करें तो इसमें चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 18 और 19 जुलाई को होगी, जबकि सीट आवंटन 21 जुलाई को किया जाएगा। उम्मीदवार 21 से 23 जुलाई तक फ्रीज या फ्लोट विकल्प का चयन कर सकेंगे। इसी अवधि में सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करने और सीट विड्रॉ की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

सीट आवंटन और शुल्क विवरण

यूपीटीएसी 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई है। राउंड 1 के अंतर्गत JEE स्कोर के आधार पर सीट आवंटन 14 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे समय पर विकल्प भरें और दस्तावेज़ सही ढंग से जमा करें।

जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें अपनी सीट की पुष्टि के लिए शुल्क देना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 20,000 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 12,000 रुपये निर्धारित की गई है। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed