{"_id":"686ce68189ee1f474e0a46a0","slug":"nimcet-2025-counselling-round-1-seat-allotment-result-out-at-nimcet-admissions-nic-in-check-here-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NIMCET Counselling 2025: निमसेट काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी, 11 जुलाई तक लेना होगा प्रवेश","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
NIMCET Counselling 2025: निमसेट काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी, 11 जुलाई तक लेना होगा प्रवेश
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
NIMCET Seat Allotment 2025: एनआईटी तिरुचिरापल्ली ने निमसेट काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट आवंटन स्थिति देख सकते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विस्तार
NIMCET Round 1 Seat Allotment Result: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), तिरुचिरापल्ली ने निमसेट काउंसलिंग के राउंड-1 का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम केवल ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया था, वे अब अपना आवंटन स्टेटस nimcet.admissions.nic.in. पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
उम्मीदवारों की रैंक, वरीयता, श्रेणी और सीट की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की गई हैं। एक बार आवंटित होने के बाद, कोई बदलाव की अनुमति नहीं होगी, इसलिए छात्रों को अपनी सीट के विवरण की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब क्या करें?
सीट आवंटित परिणाम चेक करने के साथ-साथ उम्मीदवारों को नीचे दिए निर्देश और चरणों को भी भली प्रकार समझ लेना चाहिए:
- अपनी सीट की पुष्टि करें: जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपना प्रवेश ऑनलाइन पुष्टि करना होगा तथा आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।
- प्रवेश की पुष्टि करने की अंतिम तिथि: अपनी सीट की पुष्टि करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2025 (शाम 5 बजे तक) है।
- यदि आप समय सीमा तक पुष्टि नहीं करते हैं, तो आपकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी। अगले चरण में नये पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
NIMCET 2025: सीट आवंटन परिणाम कैसे चेक करें?
अपना सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर जाएं।
- अब यहां राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम के लिए लिंक ढूंढें और उसपर क्लिक करें।
- अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, फिर 'साइन इन' पर क्लिक करें।
- सीट आवंटन विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य में उपयोग के लिए अपने सीट आवंटन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।