सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   SHRESHTA Scheme: Centre Warns Schools Against Charging Fees from SC Students, Strict Action to Follow

SHRESHTA Scheme: अनुसूचित जाति के छात्रों से फीस वसूली पर केंद्र ने जताई नाराजगी, स्कूलों को मिली चेतावनी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 08 Jul 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

SC Students Free Education: केंद्र सरकार ने श्रेष्ठ योजना के तहत पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्रों से किसी भी तरह की फीस या अतिरिक्त शुल्क वसूलने वाले स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है। 

SHRESHTA Scheme: Centre Warns Schools Against Charging Fees from SC Students, Strict Action to Follow
School Students - फोटो : AI Generated

विस्तार
Follow Us

SHRESHTA Scheme Guidelines: केंद्र सरकार ने श्रेष्ठ (Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas) योजना के तहत पढ़ रहे अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों से किसी भी तरह की फीस या अतिरिक्त शुल्क वसूलने वाले स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि योजना के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

फीस नहीं, पूरी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी

श्रेष्ठ योजना का मकसद यह है कि कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश पाने वाले एससी छात्रों को शीर्ष स्तरीय आवासीय स्कूलों में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इन छात्रों की ट्यूशन फीस, हॉस्टल, मेस, किताबें, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी का पूरा खर्च सरकार उठाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शिकायतों पर सख्त रुख

मंत्रालय ने 7 जुलाई 2025 को जारी एक पत्र में बताया कि उन्हें कई स्कूलों से शिकायतें मिली हैं कि छात्रों से सिक्योरिटी डिपॉजिट, पिकनिक फीस, मेडिकल खर्च, किताबें, यूनिफॉर्म आदि के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। यह श्रेष्ठ योजना की मूल भावना और नियमों का उल्लंघन है।

सीबीएसई के जरिए होगी कार्रवाई

पत्र में कहा गया है कि यदि कोई स्कूल इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे स्कूलों को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।

2025-26 के लिए 3000 सीटें

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में कुल 3000 नई सीटें उपलब्ध हैं। सरकार ने ऐसे आवासीय स्कूलों को योजना में शामिल होने का न्योता दिया है, जो बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन और बुनियादी सुविधाओं के मानकों को पूरा करते हैं।

योजना का उद्देश्य

श्रेष्ठ योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर देना है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए प्रवेश परीक्षा NETS आयोजित की जाती है। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को 12वीं तक पूरा खर्च सरकार वहन करती है और आगे चलकर वे पोस्ट मैट्रिक या टॉप क्लास स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed