सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   6.5 crore JOBS in digital till 2025, how you can take advantage of it, scan QR code to know-safalta

6.5 करोड़ JOBS 2025 तक डिजिटल में, आप इसका कैसे उठा सकते हैं फायदा, जानने के लिए स्कैन करें QR Code

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 14 Jun 2023 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार

देश के 10 करोड़ युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर जॉब रेडी बनाने के लक्ष्य पर सफलता 4 सालों से काम कर रहा है। लक्ष्य के अंतर्गत 15 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटली स्किल्ड किया गया है।अब बारी आपकी है। 

6.5 crore JOBS in digital till 2025, how you can take advantage of it, scan QR code to know-safalta
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली। हूटसुइट के एक ताजा सर्वे के अनुसार अप्रैल 2023 वैश्विक आबादी के 4.80 अरब लोग सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में इंटरनेट और सोशल मीडिया यूजर को टारगेट करने के लिए हर ब्रांड, हर कंपनी डिजिटली मार्केटिंग कर रहीं हैं। इसीलिए 18500 करोड़ के डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर को करोड़ों डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत है। मैकिंजे ग्लोबल इंस्टीट्यूट के अनुसार केवल भारत में ही 2025 तक डिजिटल सेक्टर 6.5 करोड़ युवाओं को नौकरी देने जा रहा है। डिजिटल सेक्टर में करोड़ों जॉब अवसरों को देखते हुए एडटेक ब्रांड Safalta.com ने 40 जॉब रेडी टूल्स, 20 इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल्स, 3 महीने की On Job Training और 100 परसेंट Job गारंटी के साथ Master Digital Marketing Program तैयार किया है। इस प्रोग्राम के जरिए कोई भी युवा, वर्किंग प्रोफेशनल, गृहिणी 3 से 6 महीने में प्रशिक्षित होकर आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल कर सकता है तो फिर देर किस बात की दिए गए QR Code को स्कैन कर आज ही सफलता के इस प्रोग्राम का हिस्सा बनें और अपने सपनों की नौकरी को पाने की ओर एक कदम बढ़ाएं। 

loader
Trending Videos


"देश के 10 करोड़ युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर जॉब रेडी बनाने के लक्ष्य पर सफलता 4 सालों से काम कर रहा है। लक्ष्य के अंतर्गत 15 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटली स्किल्ड किया गया है। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल की है। अब बारी आपकी है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

-हिमांशु गौतम, CEO Safalta.com

ये भी सीखें 
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 

इसलिए डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे युवा

  • भारी डिमांड : एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में करीब 69% कंपनियों को डिजिटली स्किल्ड युवाओं की तलाश है।

  • आकर्षक सैलरी : डिजिटली स्किल्ड युवाओं की भारी मांग होने के कारण इन दिनों इंडस्ट्री में स्किल्ड युवाओं को आकर्षक सैलरी दी जा रही है।

  • बड़े शहरों में जॉब : डिजिटली स्किल्ड युवाओं की सबसे अधिक मांग मेट्रो सिटीज में है। इसलिए डिजिटल स्किल सीखने वाले नौजवानों को बड़े शहरों में जाकर काम करने का मौका मिलता है।
  • घर बैठे काम करने का मौका : कोरोना महामारी के बाद आज के समय में हजारों कंपनियां डिजिटली स्किल्ड युवाओं को घर बैठे काम दे रही हैं।
  • विदेशों में नौकरी के अवसर : युवाओं द्वारा इस स्किल्स को सीखने के बाद उन्हें न केवल देश में बल्कि विदेश में भी नौकरी पाने के मौके मिल रहे हैं।

कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बनेगा आपका कॅरिअर

कॅरिअर सैलरी (प्रतिमाह)  
ब्रांड मैनेजर 60 हजार
गूगल एड एक्सपर्ट्स 50 हजार  
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 45 हजार
पीपीसी एक्सपर्ट्स 40 हजार
कंटेंट मार्केटर 40 हजार
एसईओ मैनेजर 40 हजार
सोशल मीडिया मैनेजर 35 हजार
इनबाउंड मार्केटिंग 35 हजार
कंटेंट राइटर 30 हजार  
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर 30 हजार 
   

2022-23 में 1000 से अधिक युवाओं को मिली जॉब

2022-23 में सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले 1000 से अधिक युवाओं को 360 Digital, Reliance Trends, Adlift, Appenventiv, Amazon, HDFC, KidZania, Hamleys जैसी 100 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।

अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर

एडवांस और मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के नए बैचों की शुरूआत 19 जून से होने जा रही है। आज यानी 14 जून को मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 5000 रुपये की विशेष छूट पर केवल 44,999 में उपलब्ध होगा। 15 जून को पाठक इसे 46,999 रुपये में ज्वाइन कर सकेंगे।
वहीं एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आज रियायती दरों पर केवल 12,999 रुपये में उपलब्ध है। 15 जून को इसकी कीमत 14,999 रुपये होगी। इसके बाद दोनों कोर्सेज की फीस में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए अमर उजाला पाठक सफलता काउंसलर्स से इस नंबर 9310414677 पर कॉल और इस नंबर पर Whatsapp 9310405008 कर सकते हैं। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट Safalta.com पर विजिट कर Master Digital Marketing और Advance Digital Marketing कोर्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

 सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed