2026 तक देश में 65% Jobs स्किल्ड युवाओं को, जानें इसके लिए आप कैसे होंगे तैयार
- तीन सालों में देश को 3 करोड़ स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी

विस्तार
NASSCOM के एक ताजा सर्वे के अनुसार 2026 तक देश को 3 करोड़ स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी। सर्वे के अनुसार 2026 तक साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और मैथ स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करने वाले 35 प्रतिशत युवा ही जॉब के योग्य होंगे। वहीं स्किल हासिल करने वाले 65 प्रतिशत युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। यानी अगर आप डिजिटली स्किल्ड हैं तो प्राइवेट सेक्टर जैसे फिनटेक, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थ, ई-कॉमर्स, एडटेक और सर्विस इंडस्ट्री में आने वाली करोड़ों नौकरियों के लिए तैयार माने जाएंगे।

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि डिजिटल स्किल हासिल कैसे करें, स्किल्ड होने के बाद नौकरी कैसे ढूंढ़ें ? रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के ऐसे ही सवालों के जवाब लिए Safalta.com 100% Job Opportunity, 20 जॉब रेडी टूल्स और 10 इंडस्ट्री रेडी मॉड्यूल्स के साथ Advanced Digital marketing Programme लेकर आया है। जिसे करने के बाद युवाओं को जॉब ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस प्रोग्राम में दी जा रही 100 प्रतिशत जॉब गारंटी और 3 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग से युवा सफलता के 100 से अधिक Placement Partner कंपनियों में बड़े पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं। तो फिर देर किस बात की दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और हजारों करोड़ के व्यवसाय वाले डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअर की ओर कदम बढ़ाएं।
ये भी पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
आज के समय में क्रिकेट मैच भी डिजिटली प्रमोट होते हैं, इसलिए Safalta.com से डिजिटल मार्केटिंग सीखो और कॅरिअर में सफलता पाओ क्योंकि अब सफलता दिलाएगी आपको आपकी पहली नौकरी।
-वीरेंद्र सहवाग, सफलता, गुडविल एंबेस्डर
सैकड़ों युवाओं को मिली जॉब
2023 में सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले 1000 से अधिक युवाओं को Bliss Marcom, ICICI Prudential, Reliance Trends, HDFC Bank व KidZania जैसी 100 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।
जैसे सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाली हरियाणा की खुशी जांगिड़ को गुरुग्राम की मोर टास्क कंपनी में 3.6 लाख के आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल हो गई है।
कोर्स के बाद यहां बनाएं अपना कॅरिअर
कॅरिअर | सैलरी (प्रतिमाह) |
एसईओ मैनेजर | 40 हजार |
सोशल मीडिया मैनेजर | 35 हजार |
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर | 30 हजार |
कंटेंट मार्केटर | 40 हजार |
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर | 45 हजार |
ब्रांड मैनेजर | 60 हजार |
कंटेंट राइटर | 30 हजार |
पीपीसी एक्सपर्ट्स | 40 हजार |
गूगल एड एक्सपर्ट्स | 50 हजार |
इनबाउंड मार्केटिंग | 35 हजार |
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी
-
100% जॉब असिस्टेंस
- इंटर्नशिप का अवसर
- 20 टूल्स
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स व केस स्टडीज
- इंटरव्यू प्रिपरेशन
- पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग सेशन
- मॉक इंटरव्यू प्रिपरेशन
- स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास
- गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
अमर उजाला पाठक यहां कर सकते हैं कॉल
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक इस नंबर 08882765825 पर कॉल और इस नंबर 9310405008 पर व्हाट्सअप कर सकते हैं।सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।