{"_id":"695dc6fe2a03fdffc60042d1","slug":"aibe-20-final-answer-key-2025-released-5-questions-withdrawn-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AIBE 20 Final Answer Key: एआईबीई 20 की अंतिम उत्तरकुंजी हुई जारी, सभी सेट से पांच प्रश्न लिए वापस","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
AIBE 20 Final Answer Key: एआईबीई 20 की अंतिम उत्तरकुंजी हुई जारी, सभी सेट से पांच प्रश्न लिए वापस
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 07 Jan 2026 08:08 AM IST
विज्ञापन
सार
AIBE 20 Final Answer Key Out: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 20 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
Exam
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
AIBE 20 Final Answer Key: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 20 परीक्षा 2025 की अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट
Trending Videos
allindiabarexamination.com पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
AIBE 20 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। फाइनल आंसर की के अनुसार, सभी सेट कोड A, B, C और D से कुल 5 प्रश्नों को वापस (Withdraw) ले लिया गया है। इन प्रश्नों के लिए किसी भी उम्मीदवार को नुकसान नहीं होगा और मूल्यांकन फाइनल आंसर की के आधार पर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानें मार्किंग स्कीम और पासिंग क्राइटेरिया
AIBE 20 परीक्षा की मार्किंग स्कीम के तहत गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों (Subject Experts) द्वारा की गई, जिसके बाद उनकी राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई है। इसी फाइनल आंसर की के अनुसार परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
परीक्षा पास करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पास होने की न्यूनतम सीमा 40 प्रतिशत अंक तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कोर का आकलन इसी पासिंग क्राइटेरिया के अनुसार करें।
AIBE 20 Final Answer Key 2025: ऐसे डाउनलोड करें उत्तरकुंजी
AIBE 20 परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:- AIBE 20 परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध AIBE 20 Final Answer Key 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फाइनल आंसर की की PDF फाइल खुल जाएगी।
- अब अपने प्रश्न पत्र के अनुसार सेट कोड A, B, C या D चुनें।
- पीडीएफ फाइल में दिए गए उत्तरों को ध्यान से चेक करें।