सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   CLAT 2026 counselling: First seat allotment list OUT, direct link here consortiumofnlus.ac.in

CLAT 2026: क्लैट काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन जारी, जानें आपको कौन-सा कॉलेज मिला; देखें पूरी लिस्ट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 07 Jan 2026 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

CLAT 2026 counselling: क्लैट 2026 की पहली राउंड काउंसलिंग का सीट आवंटन अब जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना कॉलेज और सीट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

CLAT 2026 counselling: First seat allotment list OUT, direct link here consortiumofnlus.ac.in
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CLAT 2026 Counselling 2026: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (NLU) ने आज CLAT 2026 काउंसलिंग के लिए पहली अनंतिम सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। इस सूची के माध्यम से पंजीकृत उम्मीदवार जान सकते हैं कि उन्हें किस विधि विश्वविद्यालय में सीट मिली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी सीट आवंटन स्थिति देख सकते हैं और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Trending Videos

इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु
  • एनएएलएसएआर विधि विश्वविद्यालय (एनएएलएसएआर), हैदराबाद
  • राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू), भोपाल - बी.ए.एल.बी (ऑनर्स)
  • राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू), भोपाल बीएससी एलएलबी (ऑनर्स) [साइबर सुरक्षा]
  • पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायशास्त्र विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीएनयूजेएस), कोलकाता
  • पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायशास्त्र विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीएनयूजेएस), कोलकाता बीएससी एलएलबी (ऑनर्स) [अपराध विज्ञान और फोरेंसिक]
  • राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू), जोधपुर
  • राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू), जोधपुर बीबीए, एलएलबी (ऑनर्स)
  • हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर
  • गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (जीएनएलयू), गांधीनगर
  • गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (जीएनएलयू), सिलवासा
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलएनएलयू), लखनऊ
  • राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल), पंजाब
  • चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (सीएनएलयू), पटना बीए, एलएलबी (ऑनर्स)
  • चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (सीएनएलयू), पटना बीबीए, एलएलबी (ऑनर्स)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (एनयूएएलएस), कोच्चि
  • ओडिशा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयूओ) - बीए एलएलबी।
  • ओडिशा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयूओ) बीबीए एलएलबी।
  • राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एनयूएसआरएल), रांची बी.ए.एल.बी (ऑनर्स)
  • राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एनयूएसआरएल), रांची- बीबीए, एलएलबी (ऑनर्स)
  • राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिक अकादमी (एनएलयूजेए), असम
  • दामोदरम संजीवय्या राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (डीएसएनएलयू), विशाखापत्तनम
  • तमिलनाडु राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (TNNLU), तिरुचिरापल्ली BALL.B. (ऑनर्स)
  • तमिलनाडु राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (TNNLU), तिरुचिरापल्ली बी. कॉम. एलएल.बी. (ऑनर्स)
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), मुंबई
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), नागपुर - बीएएलएल. बी. (ऑनर्स)
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), नागपुर बीबीएएलएल.बी. (सम्मान)
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), छत्रपति संभाजीनगर बीए एलएलबी। (ऑनर्स)
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), छत्रपति संभाजीनगर बीबीए एलएलबी। (ऑनर्स)
  • हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचपीएनएलयू), शिमला- बीए एलएलबी (ऑनर्स)
  • हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचपीएनएलयू), शिमला- बीबीए एलएलबी (ऑनर्स)
  • धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमपीडीएनएलयू), जबलपुर
  • राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (डीबीआरएएनएलयू), सोनीपत
  • त्रिपुरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयूटी), अगरतला
  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयूपी), प्रयागराज
  • भारत अंतर्राष्ट्रीय विधि शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय, गोवा बीए एलएलबी (ऑनर्स)
  • भारत अंतर्राष्ट्रीय विधि शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय, गोवा बीबीए एलएलबी (ऑनर्स)
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है आगे की प्रक्रिया?

CLAT 2026 की पहली अनंतिम सीट आवंटन सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्हें रैंक, चुनी गई वरीयताएं और उपलब्ध सीटों के आधार पर पांच वर्षीय एकीकृत स्नातक विधि (BA LLB) या स्नातकोत्तर विधि (LLM) कार्यक्रमों में सीटें मिली हैं।

यह अनंतिम आवंटन है, यानी अगले राउंड की काउंसलिंग में इसमें बदलाव हो सकता है। जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए एडमिशन फॉर्म भरना, आवश्यक दस्तावेज जमा करना और फीस का भुगतान करना होगा। वहीं जिन उम्मीदवारों को इच्छित NLU में सीट नहीं मिली, वे अगले राउंड में भाग लेकर अपनी सीट सुधारने का प्रयास कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed