सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JEE Main 2026 City Intimation Slip out at jeemain.nta.nic.in; Download link here

JEE Main 2026 City Intimation Slip: जेईई मेन की सिटी स्लिप जारी, ऐसे जानें आपकी परीक्षा किस शहर में होगी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 08 Jan 2026 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

JEE Main 2026 City Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार अब जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा। सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका नीचे बताया गया है।
 

JEE Main 2026 City Intimation Slip out at jeemain.nta.nic.in; Download link here
JEE Main 2026 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Freepik)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JEE Main City Intimation Slip 2026: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। जिन भी उम्मीदवारों से निर्धारित समय सीमा के भीतर सफलापूर्वक पंजीकरण किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos


सिटी स्लिप में यह जानकारी होती है कि परीक्षार्थी को किस शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित हुआ है। समय पर यह जानकारी मिलने के बाद अभ्यर्थी अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि यह एडमिट कार्ड नहीं है। एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा, जिसपर परीक्षा केंद्र की विस्तृत जानकारी और दिशानिर्देश शामिल होते हैं।


21 से 29 जनवरी तक होगी परीक्षा

एनटीए 21 से 29 जनवरी तक जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षाएं आयोजित करेगा। जेईई मेन पेपर 1 (बीई/बीटेक) 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2ए (बीआर्क), पेपर 2बी (बीप्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बीआर्क और बीप्लानिंग दोनों) 29 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।

जेईई मेन परीक्षा के समय के अनुसार, पेपर 1 की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर 2 एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
 

विवरण जानकारी
परीक्षा आयोजन संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
परीक्षा का नाम जेईई मेन 2026 (सत्र–1)
परीक्षा अवधि 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026
पेपर 1 (बीई/बीटेक) की तिथियां 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी 2026
पेपर 2ए (बीआर्क) 29 जनवरी 2026
पेपर 2बी (बीप्लानिंग)
पेपर 2ए + 2बी (बीआर्क व बीप्लानिंग)
पेपर 1 - पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर 1 - दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
पेपर 2 (एकमात्र शिफ्ट) सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक



आधिकारिक नोटिस देखें...

JEE Main 2026 City Slip Download: जेईई मेन सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

जेईई मेन सत्र-1 परीक्षा की शहर की सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • 'JEE Main 2026 - City Intimation Slip' लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे वैध लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • जेईई मेन की सिटी स्लिप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जाएगी।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed