सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Pariksha Pe Charcha 2026: PM Modi to interact with students, parents and teachers

Pariksha Pe Charcha 2026: बोर्ड परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा, एग्जाम वॉरियर्स से संवाद को उत्सुक पीएम मोदी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 07 Jan 2026 08:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करने को उत्सुक हैं। कार्यक्रम में परीक्षा के तनाव से निपटने और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने पर चर्चा होगी।
 

Pariksha Pe Charcha 2026: PM Modi to interact with students, parents and teachers
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : ANI (फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वे इस साल होने वाले अपने वार्षिक कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।

Trending Videos


अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे परीक्षा देने वाले छात्रों यानी ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के सवालों और अनुभवों को सुनने के लिए उत्सुक हैं, ताकि उनकी बातें अन्य छात्रों को भी प्रेरित कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और इसी के साथ इस वर्ष की #ParikshaPeCharcha भी आने वाली है।'

खासतौर पर इन विषयों पर संवाद

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों से परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। खास तौर पर परीक्षा के तनाव को कैसे कम किया जाए, कैसे शांत और आत्मविश्वास से भरे रहकर परीक्षा दी जाए और मुस्कुराते हुए परीक्षा में शामिल हुआ जाए, इन विषयों पर संवाद किया जाएगा।

17 फरवरी से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। इन परीक्षाओं में भारत के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में छात्र शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 204 विषयों के लिए लगभग 45 लाख छात्र परीक्षा देंगे। ये परीक्षाएं भारत के अलावा 26 देशों में भी आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।

पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बेहद करीब

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 जनवरी तय की गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री छात्रों से सीधे संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा से जुड़े तनाव, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देते हैं।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नौवें संस्करण के लिए अब तक चार करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें करीब 3.75 करोड़ छात्र शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed