सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Digital Sector: 3.9 crore jobs by 2025, these courses will make you eligible for these jobs-safalta

Digital Sector : 2025 तक 3.9 करोड़ नौकरियां, ये कोर्स बनाएंगे आपको इन नौकरियों के योग्य

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 03 Apr 2024 07:38 AM IST
विज्ञापन
सार

घर बैठे ऑनलाइन सीखें और 150 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में बेहतर पैकेज पर जॉब पाएं

Digital Sector: 3.9 crore jobs by 2025, these courses will make you eligible for these jobs-safalta
Digital Sector Jobs - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिस गति से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है उसी गति से डिजिटल सेक्टर में नौकरियों का सृजन भी हो रहा है। अमेजन वेब सर्विसेज के अनुसार देश को 2025 तक 3 करोड़ 90 लाख डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत होगी। अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो SAFALTA के डिजिटल स्किल कोर्स  Advanced Certification In Digital Marketing Programme और Advanced Certifcation In Graphic Design Programme के जरिये कुछ ही हफ्तों में जॉब रेडी बन सकते हैं। यहां आपको वर्ड प्रेस, एलीमेंटोर, एसईओ ऑप्टिमाइजर, गूगल सर्च कंसोल, कैन्वा, मेटा एड्स मैनेजर, गूगल एड, गूगल एनालिटिक्स, गूगल एडसेंस, अमेजन एसोसिएट्स, मेल चिंप, फाइवर व अपवर्क जैसी चीजों सिखाई जाएंगी साथ ही आप कई तरह के ग्लोबल सर्टिफिकेशन्स भी हासिल कर सकते हैं। इसके दो फायदे होंगे एक तो आप बड़े पैकेज की कॉरपोरेट जॉब आसानी से हासिल कर सकेंगे, दूसरा आप खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं, अपवर्क जैसी साइट्स से फ्रीलांस प्रोजेक्ट हासिल कर सकते हैं तथा कोर्स में सीखी स्किल से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये लाखों कमा सकते हैं। तो फिर देर किस बात की दिए गए लिंक पर क्लिक करके सफलता के इन कोर्सेज में अभी रजिस्टर करें।
loader
Trending Videos

 

ग्लोबल सर्टिफिकेशन्स

  • HUB SPOT : SEO, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग सर्टिफिकेट्स
  • GOOGLE : गूगल शॉपिंग Ad, एनालिटिक्स, सर्च एड, डिस्प्ले एड, वीडियो एड सर्टिफिकेट्स
  • SEMRUSH : SEO और कंटेंट मार्केटिंग सर्टिफिकेट्स
  • FACEBOOK सर्टिफिकेट  
 

महिलाएं घर बैठे सीखें और कमाएं

सफलता से अब तक हजारों महिलाओं ने वर्क फ्रॉम होम जॉब हासिल कर ली है। इसलिये चाहे आप गृहिणी हैं, नव विवाहिता हैं या किसी कॉलेज की छात्रा हैं तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन सफलता से डिजिटल स्किल सीखकर कुछ ही हफ्तों में वर्क फ्रॉम होम जॉब हासिल कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

2000 से अधिक युवाओं को मिली नौकरी

अब तक हजारों युवा सफलता स्किल कोर्सेज में दाखिला ले चुके हैं। जिनमें अपना स्किल प्रोग्राम खत्म कर चुके 2000 से अधिक युवाओं को डिजिटल सेक्टर में बेहतरीन पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।


इन लोगों को मिली नौकरी

1-रायबरेली के आदर्श जायसवाल को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से क्लिक्स यू मीडिया में पहली जॉब हासिल हो गई।
2-चंढ़ीगढ़ की सिमी महावर को सफलता के ग्राफिक डिजाइन कोर्स से बॉलीग्रेड स्टूडियोज में पहली जॉब मिल गई।    


150 से अधिक प्लेसमेंट कंपनियों में जॉब का अवसर

सफलता के इन कोर्सेज में दाखिला लेने वाले युवाओं को डेढ़ सौ से अधिक कंपनियों में जॉब अपॉरचुनिटी दिलाई जाती है।  


इंटर्नशिप के फायदे

1-फ्रेशर्स अनुभवी प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर काम करते हैं।
2-कॉरपोरेट सेक्टर में काम कैसे करते हैं ये पता चलता है।
3-इंटर्नशिप से आपके प्रोफेशनल नेटवर्क की शुरुआत होती है।
4-फ्रेशर्स को इंटर्नशिप के दौरान कई कंपनियों में 5 से 15 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भी मिलता है।
5-इंटर्नशिप के बाद जॉब मिलने की संभावना 100 फीसद रहती है।


कौन कर सकता है आवेदन

कॉलेज स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, छात्राएं, गृहिणी, वर्किंग प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड पर्सन्स इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।


एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी

  • 100% जॉब असिस्टेंस
  • इंटर्नशिप का अवसर
  • 20 टूल्स
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • 8 लाइव प्रोजेक्ट्स व केस स्टडीज
  • इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग सेशन
  • मॉक इंटरव्यू प्रिपरेशन
  • स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन  


ग्राफिक डिजाइन में यहां बनेगा कॅरिअर

इस कोर्स के बाद सोशल मीडिया, यूट्यूब, ब्रांड्स, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पब्लिकेशन हाउसेज, एडवरटाइजिंग एजेंसी आदि में आसानी से काम मिल जाता है। इसके अलावा आप फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं जिसमें न्यूजपेपर, मैगजीन लेआउट्स, प्रदर्शनी कैटलॉग, ब्रॉसर, एल्बम कवर्स, बिजनेस कार्ड्स, एड डिजाइन व बुक कवर्स ग्रीटिंग कार्ड्स आदि बनाकर कई तरीकों से कमा सकते हैं


ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खासियत

  • 100% जॉब असिस्टेंस
  • इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
  • 34 मॉड्यूल्स
  • 30 एसाइनमेंट्स
  • एडोब फोटोशॉप
  • एडोब प्रीमियर प्रो
  • एडोब इलस्ट्रेटर
  • कोरल ड्रॉ
  • Runway
  • DID
  • LeiaPix
  • फ्रीटा.कॉम


डिजिटल सेक्टर में जॉब्स व उनकी सैलरी


पोस्ट             -मासिक सैलरी
कंटेंट राइटर     -20 से 35 हजार
एसईओ एक्सपर्ट्स    -25 से 40 हजार
ईमेल मार्केटर    -20 से 40 हजार
सोशल मीडिया एक्सपर्ट     -25 से 45 हजार
प्रो़डक्ट/पब्लिकेशन डिजाइनर    -20 से 45 हजार
डेटा एनालिस्ट    -40 से 50 हजार
पीपीसी एक्सपर्ट    -40 से 60 हजार
ग्राफिक डिजाइनर   -20 से 70 हजार
 

अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर

एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की फीस 24,999 रुपये है आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 16 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम की फीस 19,999 रुपये है आज दाखिले लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इन दोनों प्रोग्राम्स के नए बैच 8 अप्रैल 2024 से शुरू कर दिये जाएंगे।  
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

रायबरेली 9415171179
हल्द्वानी 7895701331
वाराणसी 7905375651
पंजाब 9814817104
हिमाचल प्रदेश 9317000345
गाजियाबाद 9319223347
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed