{"_id":"653bab8b796a33300607b889","slug":"e-commerce-sector-grew-140-times-between-2019-and-2023-monthly-customers-also-increased-by-23-safalta-2023-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Marketing:2019 से 2023 के बीच ई कॉमर्स सेक्टर 140 गुना बढ़ा,जानें 6 माह में कितने लाख नौकरियां मिलेंगी","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Digital Marketing:2019 से 2023 के बीच ई कॉमर्स सेक्टर 140 गुना बढ़ा,जानें 6 माह में कितने लाख नौकरियां मिलेंगी
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Sat, 28 Oct 2023 11:15 AM IST
सार
ई कॉमर्स सेक्टर के लगातार ग्रो होने के कारण इस क्षेत्र में नौकरियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। आगामी 6 महीने में कितने लाख नौकरियां निकलेंगी इसका सर्वे यहां पढ़ें।
विज्ञापन
ई-कॉमर्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
21वीं सदी के तीसरे दशक में डिजिटल स्किल एक तेजी से बढ़ती विधा बनती जा रही है जिससे लोगों को नौकरियां मिल रही हैं। क्योंकि तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण सूचनाओं का प्रसार लोगों तक सेकेंडों में पहुंच रहा है। आज हर व्यक्ति अपनी क्वेरी को लेकर ब्रांड्स या उत्पाद की कंपनी तक आसानी से कम्युनिकेट कर सकता है। रेडशीर रिसर्च एंड एनालिसिस के एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी से पहले यानी 2019 से अब तक ई कॉमर्स सेक्टर में 140 गुने की बढ़ोत्तरी हुई है। 2023 में एक महीने में रिकॉर्ड 6.5 करोड़ ग्राहकों ने ऑनलाइन खरीदारी की है। कोरोना महामारी के पहले की अगर बात करें तो ये ग्राहक संख्या उससे 23 प्रतिशत अधिक है। जिस अनुपात में ई कॉमर्स सेक्टर में बढ़ोत्तरी हुई है उसी अनुपात में इस क्षेत्र में दी जाने वाली नौकरियों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। टीमलीज की एक रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 के बीच 7 लाख नौकरियां ई कॉमर्स सेक्टर में सृजित हो रही हैं। ऐसे में डिजिटली स्किल्ड युवाओं को इस सेक्टर में शानदार जॉब हासिल करने के लिए SAFALTA के Advanced Certification In Digital Marketing Programme की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स की मदद से अब तक सैकड़ों युवाओं को ई कॉमर्स सेक्टर में बेहतर पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है। तो फिर देर किस बात की अभी इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और ई कॉमर्स सेक्टर में एक शानदार जॉब हासिल करने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
ये भी सीखें
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस क्लासरूम प्रोग्राम
Trending Videos
ये भी सीखें
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस क्लासरूम प्रोग्राम
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
- 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
- भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
- हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
- फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
- बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
- मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।