सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Education for Bharat Edu-Tech Award 2025: Apply by Dec 2 to honor innovators transforming learning with tech

Education for Bharat: तकनीक से शिक्षा का स्वरूप बदलने वालों को किया जाएगा सम्मानित, दो दिसंबर तक करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 20 Nov 2025 07:35 PM IST
सार

Education for Bharat Edu-Tech Award 2025: एड्यूटेक सेक्टर और शिक्षा जगत में इनोवेशन की नई राहें खोलने वाले संस्थानों, स्टार्टअप्स और नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देने के लिए अमर उजाला ‘एजुकेशन फॉर भारत एडु-टेक अवार्ड 2025’ का आयोजन कर रहा है। अवार्ड समारोह 6 दिसम्बर 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
 

विज्ञापन
Education for Bharat Edu-Tech Award 2025: Apply by Dec 2 to honor innovators transforming learning with tech
Education For Bharat Awards 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Education for Bharat Edu-Tech Award 2025: भारत में तेजी से विकसित हो रहे एड्यूटेक सेक्टर और शिक्षा जगत में इनोवेशन की नई राहें खोलने वाले संस्थानों, स्टार्टअप्स और नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देने के लिए अमर उजाला ‘एजुकेशन फॉर भारत एडु-टेक अवार्ड 2025’ का आयोजन कर रहा है। यह अवार्ड प्लेटफॉर्म उन सभी शिक्षाविदों, इनोवेटर्स और संस्थानों को पहचान दिलाने का अवसर है जो शिक्षा को तकनीक के साथ जोड़कर नई दिशा दे रहे हैं। 

Trending Videos

6 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा आयोजन

अवार्ड समारोह 6 दिसम्बर 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, स्कूल–कॉलेजों के प्रिंसिपल, शीर्ष एडटेक फाउंडर्स, नीति-निर्माता और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्यों करें नॉमिनेट?

  • राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पहचान
  • देश की शीर्ष शिक्षा नेतृत्व टीम के सामने अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन
  • शिक्षा और तकनीक के संगम पर किए गए नवाचारों को राष्ट्रीय मंच
  • स्टार्टअप्स, संस्थानों और व्यक्तियों के लिए विश्वसनीयता बढ़ाने का अवसर

कौन कर सकता है आवेदन ? 

कोई भी पंजीकृत एडटेक स्टार्टअप, शैक्षिक संस्थान, शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत उद्यमी व नेता 25 श्रेणियों में आवेदन के पात्र हैं।

इन 25 श्रेणियों में होंगे आवेदन  


व्यक्तिगत श्रेणी

  • एडटेक लीडर ऑफ द ईयर
  • इनोवेटिव टेक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर
  • वुमन सीईओ ऑफ द ईयर – एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी
  • इमर्जिंग एडटेक स्टार्टअप फाउंडर ऑफ द ईयर
  • टेक विजनरी ऑफ द ईयर


K–12 एवं अर्ली एजुकेशन

  • बेस्ट K–12 लर्निंग मैनेजमेंट सॉल्यूशन
  • बेस्ट अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग टेक्नोलॉजी
  • बेस्ट क्लासरूम मैनेजमेंट टूल
  • बेस्ट STEM एजुकेशन सॉल्यूशन
  • बेस्ट AI–आधारित ट्यूटरिंग सॉल्यूशन
  • बेस्ट स्कूल ERP
  • बेस्ट पेरेंट–टीचर कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म
  • बेस्ट स्कूल डिजिटल कंटेंट प्रोवाइडर
  • बेस्ट स्कूल इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर


उच्च शिक्षा एवं प्रोफेशनल लर्निंग

  • बेस्ट हायर एजुकेशन लर्निंग प्लेटफॉर्म
  • बेस्ट ऑनलाइन डिग्री/सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म
  • बेस्ट वर्चुअल क्लासरूम टेक्नोलॉजी
  • बेस्ट असेसमेंट एवं प्रॉक्टरिंग सॉल्यूशन
  • बेस्ट अपस्किलिंग/वर्कफोर्स लर्निंग प्लेटफॉर्म


स्टडी अब्रॉड एवं ग्लोबल एजुकेशन

  • बेस्ट स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म
  • बेस्ट इंटरनेशनल टेस्ट प्रेप प्लेटफॉर्म


उभरती तकनीक एवं नवाचार

  • बेस्ट यूज ऑफ AI इन एजुकेशन
  • बेस्ट यूज ऑफ AR/VR/MR इन लर्निंग
  • बेस्ट डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म
  • मोस्ट प्रॉमिसिंग एडटेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर

कब और कैसे करें आवेदन?

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। कार्यक्रम का आयोजन 6 दिसंबर को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में किया जाएगा।

  • नामांकन अंतिम तिथि: 2 दिसम्बर 2025
  • कार्यक्रम स्थल: इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली
  • अधिक जानकारी: 8734879402 पर करें संपर्क 


शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में किए गए अपने प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने का यह सर्वोत्तम अवसर है। इसका लाभ उठाएं। अभी आवेदन करें और अपनी संस्था, स्टार्टअप या व्यक्तिगत उपलब्धि को देश के सामने लाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed