Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Sirmour Department should provide information about proper nutrition to pregnant women DC Priyanka Verma gave instructions in the meeting held in Nahan
{"_id":"6920595c65534bb95a06793c","slug":"video-sirmour-department-should-provide-information-about-proper-nutrition-to-pregnant-women-dc-priyanka-verma-gave-instructions-in-the-meeting-held-in-nahan-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: गर्भवती महिला को सही पोषण की जानकारी उपलब्ध करवाए विभाग, नाहन में आयोजित बैठक में उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: गर्भवती महिला को सही पोषण की जानकारी उपलब्ध करवाए विभाग, नाहन में आयोजित बैठक में उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति, पोषण तथा अभिसरण समिति, मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजना अनुश्रवण समिति की बैठक नाहन में उपायुक्त प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ बच्चे के लिए गर्भवती महिला को सही पोषण की जानकारी उपलब्ध करवाना बेहद जरूरी है। इससे जन्म के समय कम वजन वाले बच्चे (लो बर्थ वेट) पैदा होने के मामलों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न समितियों का गठन करने तथा समय-समय पर बैठक आयोजित करने व शी-बाक्स पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिला के 6 खंडो में 1486 आंगनबाडी केन्द्र क्रियाशील है जिनके माध्यम से बिशेष पोषाहार कार्यक्रम एवं पूरक पोषाहार के तहत 30 सितम्बर 2025 को समाप्त तिमाही तक 6 माह से 3 साल की आयु वर्ग के 18427 बच्चों, 3 साल से 6 साल की आयु वर्ग के 9757 बच्चो तथा 6341 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया है। बैठक में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना,मुख्य मंत्री शगुन योजना,विधवा पुनर्विवाह तथा सुख शिक्षा योजना की समीक्षा भी की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए मदो को क्रमवार प्रस्तुत किया तथा उपायुक्त को अवगत कराया कि जितने भी निर्णय आज की बैठक में लिए गए हैं उन्हें विभाग स्तर पर पूरा किया जाएगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी द्विज गोयल, उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी डाॅ. इन्दु शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र बाली, उप निदेशक उद्यान एस.के. बख्शी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।