{"_id":"65b0a59399ae2d0bf1093256","slug":"get-a-big-package-of-work-from-home-with-five-skills-know-how-safalta-2024-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"5 स्किल से पाएं वर्क फ्रॉम होम का बड़ा पैकेज, जानें कैसे","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
5 स्किल से पाएं वर्क फ्रॉम होम का बड़ा पैकेज, जानें कैसे
Safalta Expert
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Wed, 24 Jan 2024 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
सिर्फ 12 हफ्तों में बनें बड़ी नौकरी के काबिल, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक 5 Digital Skill पर क्लिक करें

5 डिजिटल स्किल फॉर वर्क फ्रॉम होम जॉब्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Forbes के एक सर्वे के अनुसार 2023 में दुनियां की कुल वर्कफोर्स का 12.7 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम जॉब कर रहा था। वहीं 28 प्रतिशत ने हाईब्रिड मॉडल को चुना। आज देश में बड़े - बड़े ब्रांड युवाओं को ऐसी नौकरियां ऑफर कर रहे हैं जो घर से की जा सकती हैं। इन नौकरियों में युवाओं को न सिर्फ अच्छा पैकेज ऑफर हो रहा है। बल्कि नौकरी के बाद खाली समय में युवा फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स पर काम करके भी प्रति घंटा 2 से 4 हजार रुपये तक काम रहे हैं।
ऐसे युवा जो किन्हीं कारणवश परिवार से दूर नहीं रह सकते या फिर वर्क फ्रॉम होम की तलाश में हैं उनके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA दो शानदार Digital Skill Programme- Professional Certification In Digital Marketing और Advanced Certification In Digital Marketing लेकर आया है। जिसमें युवा मात्र 12 हफ्तों में SEO, SMO, Email Marketing, PPC और Content Marketing जैसी दर्जनों स्किल्स सीखकर कर बड़े पैकेज की नौकरियों के योग्य बन सकते हैं, तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक पर क्लिक करें और बड़े पैकेज की नौकरियों के योग्य बनने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
ये भी सीखें
Master Digital Marketing
Advanced Graphic Design
सैलरी - 15 से 45 हजार रुपये प्रतिमाह।
सैलरी : 12 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह।
सैलरी : 20 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह।
सैलरी : 18 से 55 हजार रुपये प्रतिमाह।
सैलरी : 25 से 65 हजार रुपये प्रतिमाह।

Trending Videos
ऐसे युवा जो किन्हीं कारणवश परिवार से दूर नहीं रह सकते या फिर वर्क फ्रॉम होम की तलाश में हैं उनके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA दो शानदार Digital Skill Programme- Professional Certification In Digital Marketing और Advanced Certification In Digital Marketing लेकर आया है। जिसमें युवा मात्र 12 हफ्तों में SEO, SMO, Email Marketing, PPC और Content Marketing जैसी दर्जनों स्किल्स सीखकर कर बड़े पैकेज की नौकरियों के योग्य बन सकते हैं, तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक पर क्लिक करें और बड़े पैकेज की नौकरियों के योग्य बनने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी सीखें
Master Digital Marketing
Advanced Graphic Design
ये स्किल दिलाएंगी बड़े मौके
1-Search Engine Optimization :
इसमें काम कर रहे युवाओं को गूगल, याहू, सफारी या बिंग जैसे किसी भी सर्च इंजन में अपनी कंपनी की वेबसाइट की विजिबिलिटी को बढ़ाना होता है। SEO स्किल को सीखकर कोई भी युवा 50 हजार से अधिक SEO नौकरियों के योग्य बन सकता है।सैलरी - 15 से 45 हजार रुपये प्रतिमाह।
2- Social Media Optimizer :
ये स्किल सीखकर आप किसी भी ब्रांड की सोशल मीडिया पर विजिबिलिटी बढ़ाने का काम करते हैं। जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब पर कैंपेन बनाना, पोल क्रिएट करना, ऑडिएंस इंगेजमेंट आदि।सैलरी : 12 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह।
3-Pay Per Click :
ये स्किल के जरिये आप गूगल और फेसबुक पर एड चलाने की सारी प्रक्रियाएं सीख सकते हैं। पीपीसी एक्सपर्ट का काम गूगल-फेसबुक पर टारगेट ऑडियंस को लक्षित कर एड रन करना, कैंपेन का आरओआई निकालना आदि होता है।सैलरी : 20 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह।
4-Email Marketing :
आजकल हर कंपनी लोगों को उनकी ईमेल आईडी पर अपने उत्पाद, ऑफर, सर्वे, त्यौहारी सीजन सेल आदि की जानकारी देती हैं। जिसके लिए वो Mailchimp, Sendinblue, और AWeber आदि टू्ल्स का इस्तेमाल करतीं हैं। अगर आपको भी आती होगी ये स्किल तो आप घर बैठे एक शानदार जॉब हासिल कर सकते हैं।सैलरी : 18 से 55 हजार रुपये प्रतिमाह।
5-Content Marketing :
इस स्किल के जरिये युवा कंपनी के लिये सोशल मीडिया, वेबसाइट व प्रिंट मीडिया में ब्रांडिंग का काम करते हैं। कंपनी के हर प्रचार में इन्हीं का आइडिया होता है। साथ ही कंपनी के बारे लोगों के बीच जो पहचान बनती है उसमें इनकी भूमिका अहम होती है।सैलरी : 25 से 65 हजार रुपये प्रतिमाह।
और पढ़ें
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां
- 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
- 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
- 40+ लर्निंग टूल्स
- 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- फेसबुक एड, गूगल एड
- यूट्यूब मार्केटिंग, डिजाइन
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
- ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
- गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
- एडवांस एक्सेल, जॉब इंटरव्यू स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम जैसे कम्प्लीमेंट्री कोर्स फ्री
अमर उजाला पाठकों के लिए गणतंत्र दिवस ऑफर
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के नये बैच 29 जनवरी 2024 से शुरु किये जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सफलता आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को 4000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। साथ ही 25 जनवरी को दाखिला लेने वाले युवाओं को 3000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके बाद दोनों स्किल प्रोग्राम्स की फीस में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। एडमिशन में सहायता के लिए पाठक 09310414677 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।इन शहरों के युवा दिये गए नंबरों पर करें कॉल
उत्तर प्रदेश
- नोएडा - 09310414677
- रायबरेली - 9415171179
- वाराणसी - 7905375651
- गाजियाबाद - 9319223347
उत्तराखंड
- हल्द्वानी - 7895701331
राजस्थान
- जयपुर - 8690476764
पंजाब
- जीरकपुर - 9814817104
हिमाचल प्रदेश
- शिमला - 9317000345
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।