{"_id":"58fde1ef4f1c1b9928c0bf5c","slug":"vit-vellor-admission-2017-announces-100-fee-waver-for-board-toppers","type":"story","status":"publish","title_hn":"'VIT' हर जिले में बोर्ड टॉपर्स को फ्री रहने, खाने और पढ़ने का मौका देगा","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
'VIT' हर जिले में बोर्ड टॉपर्स को फ्री रहने, खाने और पढ़ने का मौका देगा
amarujala.com- presented by: शिवेन्दु शेखर
Updated Mon, 24 Apr 2017 05:03 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Source
विज्ञापन
एक तरफ बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने शुरू हो चुके हैं वहीं दूसरी तरफ टॉपर्स के लिए खुशखबरियों की शुरूआत भी हो चुकी है। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(VIT, Vellore) ने सभी स्टेट और सेंट्रल बोर्ड टॉपर्स के लिए बीटेक कोर्स फी में 100% छूट की बात की है। ये स्कॉलरशिप संस्थान के जीवी स्कूल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दिया जाएगा।
Trending Videos
एनडीटीवी के मुताबिक वीआईटी(VIT) के वाइस प्रेसिडेंट संकर विश्वनाथन ने कहा कि, "जीवी स्कूल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सभी सेंट्रल बोर्ड और स्टेट बोर्ड के टॉपर्स को फी में चारों सालों के लिए पूरी छूट दी जाएगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावे ऐसे छात्र जो टॉप 50 में जगह बना पाएंगे उन्हें 75% तक छूट दी जाएगी, 51 से 100 रैंक तक के छात्रों को 50% छूट और 100 से 1000 तक के उम्मीदवारों के लिए 50% छूट दी जाएगी।
इसके अलावे उन्होंने ये भी बताया कि स्टेट बोर्ड के हर जिले में टॉपर एक लड़के और एक लड़की को भी स्टार्स स्कीम के तहत 100% फी में छूट दी जाएगी अगर उन्होंने वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा में हिस्सा लिया होगा। इसके अलावे उन्हें वीआईटी हॉस्टल में भी मुफ्त रहने की सुविधा दी जाएगी।