Bihar News: शटर टूटा, दुकान उजड़ी…, मोबाइल दुकान से उड़ाए चोरों ने लाखों के हैंडसेट, मचा हड़कंप
कटिहार शहर के सहायक थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा चौक पर एक मोबाइल दुकान में बीती रात बड़ी चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर से आईफोन और सैमसंग के महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिए, जिनकी कीमत 20–25 लाख रुपये बताई जा रही है।
विस्तार
कटिहार शहर में एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक स्थित एक मोबाइल दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए बीती रात 20 से 25 लाख रुपए मूल्य के कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिए। चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित दुकानदार बिट्टू कुमार ने बताया कि देर रात चोरों ने बड़ी ही सुनियोजित तरीके से उनकी दुकान को टारगेट किया। सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ मिला और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि दुकान से सबसे अधिक iPhone और सैमसंग कंपनी के महंगे और हाई-एंड मॉडल चोरी हुए हैं। दुकानदार के मुताबिक, लगभग 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना पर सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पूरे मामले पर सदर डीएसपी अभिजीत सिंह ने चोरी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से अनुसंधान कर रही है। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
पढ़ें: रोहतास में पीएचईडी विभाग पर 12 करोड़ का बिजली बिल बकाया, डीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं उनके व्यवसाय को असुरक्षित बना रही हैं। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। वहीं पीड़ित दुकानदार को उम्मीद है कि चोरी हुए मोबाइल जल्द बरामद होंगे और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।