सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CAT 2025 admit card released at iimcat.ac.in for 2.95 lakh MBA aspirants

CAT 2025 Admit Card: कैट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 2.95 लाख उम्मीदवारों के लिए नवंबर में होगा एग्जाम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 12 Nov 2025 12:42 PM IST
सार

CAT 2025 Admit Card OUT: कैट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हो चुका है। 2.95 लाख उम्मीदवार 30 नवंबर को परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

विज्ञापन
CAT 2025 admit card released at iimcat.ac.in for 2.95 lakh MBA aspirants
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CAT 2025 Admit Card: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड ने 12 नवंबर 2025 को CAT 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos

नवंबर में होगी परीक्षा

कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर को तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। स्लॉट 1 सुबह 8:30 से 10:30 बजे, स्लॉट 2 दोपहर 12:30 से 2:30 बजे और स्लॉट 3 शाम 4:30 से 6:30 बजे आयोजित होगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा आईआईएम और अन्य भाग लेने वाले बी-स्कूलों में एमबीए, पीजीपी और प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अनिवार्य दस्तावेज

कैट 2025 एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, परीक्षा तिथि, स्लॉट, परीक्षा केंद्र, फोटो और हस्ताक्षर जैसी जानकारी दी जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न?

कैट 2025 परीक्षा में तीन खंड होंगे। मौखिक क्षमता और पठन बोध (VARC), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR), और मात्रात्मक योग्यता (QA)। परीक्षा में कुल 66 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा, जबकि कुछ प्रश्नों पर नकारात्मक अंकन नहीं होगा। आईआईएम कोझिकोड आज CAT 2025 का मॉक टेस्ट भी जारी करेगा, जिसमें नमूना प्रश्न शामिल होंगे, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा प्रारूप और इंटरफेस से परिचित हो सकें।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन पेज पर जाएं।
  • उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और कैप्चा (यदि कोई हो)।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा।  
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed