{"_id":"5c9b0a41bdec22493442e739","slug":"cbse-board-2019-exam-ends-on-3rd-april-without-a-paper-leak","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CBSE परीक्षा 3 अप्रैल को खत्म, पेपर लीक जैसे विवादों से कोसो दूर रहा बोर्ड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CBSE परीक्षा 3 अप्रैल को खत्म, पेपर लीक जैसे विवादों से कोसो दूर रहा बोर्ड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Wed, 27 Mar 2019 10:59 AM IST
विज्ञापन
यदि सब कुछ ठीक रहा, तो बोर्ड परीक्षाएं इस सप्ताह बिना पेपर लीक के समाप्त हो जाएंगी। आपको बता दें कि लीक से हटकर होने वाली सभी परीक्षाएं जैसे कि एम्स और साइंस, लिखी जा चुकी हैं, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) के अधिकारी अभी तक अपनी जीत नहीं मना रहे हैं, परीक्षा अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है।
Trending Videos
पिछली साल की बात करें तो CBSE पेपर लीक को काफी खबरें सुनने को मिली। इसी बात को ध्यान में रखते हुए cbse ने इस बार काफी नितियां अपनाई, जिसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिला। इस बार परीक्षा बिना किसी विवाद के पूरी होने वाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा में ये हुए मुख्य बदलाव -
- 2019 की इस परीक्षा में एक सेट की बजाय कई सेटों को छात्रों के सामने पेश किया गया।
- हर के क्षेत्रों के अनुसार सेट में बदलाव किए गए।
- चूंकि अलग अलग सेट तैयार किए गए इसलिए QR कोड भी सबके लिए जरूरी थे।
- ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को अधिक मात्रा में शामिल किया गया।
मुख्य तथ्य-
- आने जाने का समय निश्चित किया गया।
- हर साल की तरह इस साल परीक्षा के समय में बदलाव किया गया। 11 बजे होने वाली परीक्षा को 10:30 बजे रखा गया।
- देर से आने वालों को परीक्षा में बैठने के लिए अनुमति नहीं दी गई।
विज्ञापन
UP Board Class 10th Result 2019 और UP Board Class 12th Exam Result 2019 से संबंधित हर खबर पाइए। परीक्षाओं का सबसे तेज परिणाम देखने के लिए यहां रजिस्टर करें।