CTET 2019 परीक्षा जोकि 7 जूलाई को आयोजित होने वाली है, इस बार भी लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करने जा रहें है, और आवेदन करने के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है ये भी तनाव दिमाग में चल रहा होगा, की किस विषय में ज्यादा ध्यान दिया जाए और कौन-सा विषय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। वैसे तो ये परीक्षा को दो चरणों में आयोजित कराई जाती है। 1 से 5 और 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए। लेकिन आज हम बात करेंगे 1 से 5 तक के शिक्षकों की और बालविकास / शिक्षा शास्त्र विषय की। इस परीक्षा में बालविकास/शिक्षा शास्त्र विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं और इस विषय के प्रश्नों को काफी घूमा-फिरा कर पूछा जाता है। तो परीक्षार्थी कोशिश करें की सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से पढ़े और पूराने प्रश्न-पत्रों के साथ ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास ज्याद से ज्यादा करें।
{"_id":"5c9a0aa5bdec221425446992","slug":"ctet-add-10-question-in-your-exam-preparation-sarkari-results","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CTET 2019 परीक्षा की कर रहें हैं तैयारी तो ये प्रश्न भी आ सकते हैं काम","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CTET 2019 परीक्षा की कर रहें हैं तैयारी तो ये प्रश्न भी आ सकते हैं काम
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Jaya Tripathi
Updated Tue, 26 Mar 2019 04:49 PM IST
विज्ञापन
Trending Videos
प्रश्नः विविध शिक्षार्थियों वाली एक समावेशी कक्षा में सहयोगी अधिगम और समव्यस्कों से सीखना ?
- कार्यान्वित नहीं किया जाना चाहिए और विद्यार्थियों को क्षमताओं के अनुसार अलग-अलग किया जाना चाहिए।
- केवल कभी-कभी ही प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि यह सहपाठियों से तुलना को बढ़ावा देता है।
- सक्रिय रूप से निरुत्साहित किया जाना चाहिए और प्रतियोगिता को बढ़ावा देना चाहिए।
- सक्रिय रूप से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिससे समव्यस्कों की स्वीकार्यता बढ़े।
उत्तरः 4
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रश्नः संज्ञान और संवेग के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
- संवेग संज्ञान को प्रभावित करते हैं किन्तु संज्ञान संवेगों को प्रभावित नहीं करता।
- संज्ञान और संवेग परस्पर जुड़े हैं और एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं।
- संज्ञान और संवेग एक-दूसरे से स्वतंत्र प्रक्रियाएँ हैं।
- संज्ञान संवेगों को प्रभावित करता है किंतु संवेग संज्ञान को प्रभावित नहीं करता।
प्रश्नः जिस कक्षाकक्ष में विविध पृष्ठभूमि से विद्यार्थी आते हों, वहां एक प्रभावी शिक्षक :
- समान आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों का समूह बनाएगा और उन्हें एक साथ रखेगा।
- वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने के लिए कहेगा ताकि वे अपने साथियों के बराबर पहुँच सके।
- समूह में वैयक्तिक भिन्नता को बताने के लिए उनकी सांस्कृतिक जानकारी पर ध्यान देगा।
- सांस्कृतिक जानकारी की अनदेखी करेगा ओर एक सर्वमान्य तरीके से अपने सभी विद्यार्थियों के साथ व्यवहार करेगा
उत्तर:- 3
विज्ञापन
प्रश्नः शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए :
- व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों में जो उन्हें जीवन कौशलों के लिए तैयार करेंगे।
- घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ।
- खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में।
- समावेशों शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।
उत्तर:- 4