सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CTET February 2026: CBSE Allows One-Time Facility to Complete Incomplete Applications

CTET 2026: सीबीएसई ने दी सीटेट के अभ्यर्थियों को राहत, अधूरा फॉर्म पूरा करने का मिलेगा मौका; देखें नोटिस

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 25 Dec 2025 06:38 PM IST
सार

CTET February 2026: सीटेट फरवरी 2026 के अधूरे आवेदन करने वाले 1.61 लाख अभ्यर्थियों को सीबीएसई ने एक बार की राहत दी है। पोर्टल दोबारा खुलेगा, जिसमें केवल पुराने रजिस्ट्रेशन पूरे किए जा सकेंगे। नया आवेदन या आगे सुधार का मौका नहीं मिलेगा।
 

विज्ञापन
CTET February 2026: CBSE Allows One-Time Facility to Complete Incomplete Applications
CTET February 2026 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CTET February 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थियों को एक बार की राहत देने का फैसला किया है। यह निर्णय सीटेट के 21वें संस्करण की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद प्राप्त कई शिकायतों के बाद लिया गया है।

Trending Videos


सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का सीटेट फरवरी 2026 का आवेदन अधूरा रह गया था, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से आवेदन पूरा करने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो बीच में अटक गए थे और मौका चूकने की आशंका में थे, उनके लिए यह आखिरी अवसर होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

1.61 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन अधूरे

सीबीएसई ने बताया कि सीटेट फरवरी 2026 की आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 को शुरू हुई थी और 18 दिसंबर 2025 को रात 11.59 बजे बंद हुई। इस अवधि में कुल 25,30,581 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया।

बोर्ड द्वारा साझा किए गए दिनवार आंकड़ों के अनुसार, आवेदन की दूसरी अंतिम तिथि पर 3,53,218 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा, जबकि अंतिम दिन 4,14,981 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। इसके बावजूद 1,61,127 रजिस्ट्रेशन अधूरे रह गए, जिन्हें अंतिम सबमिशन में बदला नहीं जा सका।

Image

सीबीएसई ने दी एक बार की अनुमति

शिकायतों की समीक्षा के बाद सीबीएसई ने कहा कि सीटेट परीक्षा लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हो रही है, इसलिए बोर्ड ने इस मामले में "सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण" अपनाया है। जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी, उन्हें एक बार आवेदन पूरा करने का मौका दिया जाएगा।

सीबीएसई के अनुसार, यह सुविधा 27 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से 30 दिसंबर 2025 को रात 11.59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। यह विंडो केवल पहले से शुरू किए गए रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए होगी।

नया रजिस्ट्रेशन और आगे सुधार नहीं

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस विशेष अवधि में किसी भी प्रकार का नया रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को अंतिम सबमिशन से पहले अपने सभी विवरण सावधानीपूर्वक जांचने होंगे।

सीटेट नोटिस में कहा गया है कि "इसके बाद किसी भी प्रकार के सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा।" इसलिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक सुधार इसी अंतिम प्रक्रिया के दौरान करने की सलाह दी गई है।

सीटेट प्राधिकरण की आधिकारिक पुष्टि

यह प्रेस विज्ञप्ति निदेशक (CTET) के हस्ताक्षर से जारी की गई है, जिसमें बोर्ड के फैसले और समयसीमा की पुष्टि की गई है। सीबीएसई ने दोहराया है कि यह सुविधा केवल एक बार के लिए है और अभ्यर्थियों को तय समय के भीतर प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है, ताकि वे परीक्षा से वंचित न रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed