Delhi: दिल्ली में होगी 5346 TGT शिक्षकों की नियुक्ति; सीएम रेखा ने किया एलान; मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
दिल्ली सरकार ने सरकारी और नगर निगम स्कूलों में 5,346 टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिलेगा।
विस्तार
Delhi: दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी और नगर निगम स्कूलों में 5,346 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGTs) की नियुक्ति की घोषणा की है। सरकार का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को बेहतर कक्षा शिक्षण और व्यक्तिगत ध्यान उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि इन शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता का विकास कर सकें।
गुप्ता ने कहा, “यह पहल ऐसे शिक्षा तंत्र के निर्माण की दिशा में है जहां छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा, व्यक्तिगत सहायता और अपने संपूर्ण विकास के अवसर मिल सकें।”
दिल्ली में शिक्षकों के 10,000 पद खाली
विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 10,000 शिक्षकों के पद खाली हैं, जिससे छात्र-शिक्षक अनुपात पर असर पड़ रहा है।
शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा 3 अक्तूबर को जारी सर्कुलर के अनुसार, रिक्त पदों के लिए आवेदन 9 अक्तूबर से शुरू हुए थे और 7 नवंबर तक चलेंगे। शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली सरकार के स्कूलों में 70,000 से अधिक शिक्षक लगभग 18 लाख छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं।